डीएम और एसपी ने अफसरों को अलर्ट रहने का दिया निर्देश
भभुआ में, डीएम सुनील कुमार और एसपी हरिमोहन शुक्ला ने नवरात्र और दशहरा के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने क्षेत्र में गड़बड़ी की संभावना पर वरिष्ठ...

कहा, सूचना तंत्र को मजबूत रख असामाजिक तत्वों पर रखें पैनी नजर गड़बड़ी की सूचना मिलने पर वरीय अफसरों को जानकारी जरूर दें (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवरात्र व दशहरा को लेकर डीएम सुनील कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला ने जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को 24 घंटा अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने तथा किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना होने की सूचना मिलने पर वरीय अफसरों को जानकारी देने का निर्देश दिया है, ताकि समय रहते त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का निष्पादन किया जा सके।
डीएम-एसपी ने भभुआ व मोहनियां अनुमंडल के एसडीओ एवं डीएसपी को भी समय-समय पर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को शारदीय नवरात्र व दशहरा के दौरान सूचना तंत्र को मजबूत रखने का निर्देश दिया है। द्वय पदाधिकारियों ने दुर्गापूजा को लेकर विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी थानों में जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया है। डीएम-एसपी ने पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को शहर से लेकर गांव तक की पूजा समितियों को लाइसेंस निर्गत करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




