Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsDiscussion on Hindi Language Innovations Research and Local Integration

व्याख्यान और संगोष्ठी के साथ संपन्न हुआ हिन्दी पखवाड़ा

हिन्दी भाषा के नवाचार शोध, दक्षता, पहुंच और सुधार पर की गई चर्चा वक्ताओं ने हिन्दी के साथ स्थानीय भाषा को समाहित करने पर दिया बल

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 15 Sep 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
व्याख्यान और संगोष्ठी के साथ संपन्न हुआ हिन्दी पखवाड़ा

हिन्दी भाषा के नवाचार शोध, दक्षता, पहुंच और सुधार पर की गई चर्चा वक्ताओं ने हिन्दी के साथ स्थानीय भाषा को समाहित करने पर दिया बल भभुआ, एक प्रतिनिधि। भभुआ। सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के सभागार में सोमवार को व्याख्यान एवं संगोष्ठी के साथ हिन्दी पखवाड़ा संपन्न हुआ। समकालीन समय में हिन्दी और जनभाषा चुनौतियां विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। अध्यक्षता डॉ. नेयाज अहमद सिद्दीकी ने की। उन्होंने हिन्दी भाषा की सशक्त भूमिका, शोध और नवाचार में स्थानीय भाषा के समावेश एवं संरक्षण पर बल दिया। हिन्दी विभाग की पहल की सराहना भी की। संयोजिका डॉ. प्रियंका कुमारी मिश्रा ने हिन्दी एवं जनभाषाओं की सामाजिक, सांस्कृतिक और तकनीकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला तथा अतिथियों व प्रतिभागियों का अभिनन्दन किया।

मुख्य वक्ता जगजीवन कॉलेज आरा के सेवानिवृत प्रो. रामानंद सिंह ने हिन्दी भाषा के समक्ष वर्तमान में आ रही रोजगार, तकनीकी, शिक्षा और अभिव्यक्ति की चुनौतियों का विश्लेषण किया। उन्होंने भाषाई विविधता और जनभाषाओं के संरक्षण की आवश्यकता बताते हुए कहा कि डिजिटल युग में हिन्दी एवं जनभाषाओं की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। डॉ. महेश प्रसाद ने अतिथियों को प्रतीक चिह्न और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सौरभ सिंह ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. अजीत कुमार राय, डॉ. आनंद प्रकाश, डॉ. आशीष दुबे, डॉ. भूपेंद्र शुक्ला, डॉ. मीरा कुमारी, डॉ. नूतन चौबे समेत प्राध्यापक, विद्यार्थी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।