पुरानी का पता नहीं, नई का परोसा जा रहा चुनावी पुलाव
भगवानपुर में बस पड़ाव, मुंडेश्वरी रेललाइन, और फोरलेन सड़क निर्माण योजनाओं पर काम शुरू नहीं हुआ है। स्थानीय लोग निराश हैं और महागठबंधन के कार्यकर्ता इसे चुनावी चाल मानते हैं। श्रद्धालुओं को पंवरा पहाड़ी...

बस पड़ाव, मुंडेश्वरी रेललाइन, रोप-वे निर्माण पर काम शुरू नहीं भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क को फोरलेन करने का काम भी लटका (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड में शिलान्यास व घोषित योजनाओं पर काम शुरू नहीं किए जाने से स्थानीय लोग निराश होने लगे हैं। महागठबंधन के घटक दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुरानी योजनाओं पर काम शुरू नहीं हुआ, पर नई योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। ऐसा करके चुनावी पुलाव परोसा जा रहा है। राजेश कुमार व गुड्डू चौरसिया ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पटना से रिमोट के माध्यम से भगवानपुर में बस पड़ाव निर्माण शुरू कराने का शिलान्यास किया था। इसके लिए भूमि चिन्हित कर सरकार को भेजा गया, पर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ। यात्री वाहन सड़क व फुटपॉथ पर खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि मुंडेश्वरी धाम में रोप-वे निर्माण का काम शुरू हुआ और न ही भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क को फोरलेन बनाने का। शरीर से कमजोर श्रद्धालुओं को पंवरा पहाड़ी पर चढ़कर दर्शन-पूजन में दिक्कत हो रही है। सड़क चौड़ी नहीं होने से घुमावदार सड़क से आना-जाना पड़ रहा है। आरा-मुंडेश्वरी रेल लाइन निर्माण का शिलान्यास तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने मोहनियां में किया था। लेकिन, इसका भी काम शुरू नहीं हो सका। जबकि रेललाइन निर्माण का काम होने से पर्यटकों व यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ राजस्व में भी वृद्धि होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।