हाटा शहर में हादसे का गवाह बन सकता है लटकता तार
हाटा शहर के वार्ड एक में लटकते बिजली के तारों ने खतरे की घंटी बजा दी है। इन तारों को रस्सी से घरों की छत पर बांधा गया है, जिससे शॉट सर्किट और आग लगने की आशंका बनी हुई है। स्थानीय लोग कई बार अधिकारियों...

तार को मुहल्ले के लोगों के घर की छत पर रस्सी से बांध ले जाया गया है आगे गलियों में गाड़े गए जर्जर विद्युत खंभे से लटक रहे हैं टांगे गए कॅवरयुक्त तार (बोले भभुआ) चैनपुर, एक संवाददाता। हाटा शहर के वार्ड एक में लटक रहा कॅवरयुक्त बिजली तार हादसे का गवाह बन सकते हैं। कई तार को आपस में लपेटकर लोगों के घर की छत पर बांस या लोहे की कुंडी में बांधा गया है। जिस गली से यह तार गुजरा है, वह काफी संकरी है। यह गली सेठ तथा राइन मोहल्ले को जोड़ती है। इस गली में कई मकान हैं। उक्त मोहल्ले व वार्ड के लोग इसी गली से अपने घर आते-जाते हैं। मोहम्मद इद्रीसी, अर्जुन सेठ व लालू गोंड बताते हैं कि तार को आगे ले जाने के लिए इस गली में विद्युत खंभा नहीं है। जो पहले से खंभे गाड़े गए हैं, वह इन भारी तार का बोझ सहने लायक नहीं रह गए हैं। इसलिए गली में तार जैसे-तैसे ले जाया गया है। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि तार के शॉट सर्किट होने की आशंका बनी रहती है। अगर ऐसा होता है, तो इसकी आग घरों तक पहुंच सकती है। गली से गुजरनेवाले लोगों के लिए भी खतरा बन सकता है। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि बिजली बोर्ड के अधिकारी से तार को व्यवस्थित करने के लिए कई बार कहा गया। लेकिन, इस ओर उनका ध्यान नहीं जा रहा है। ऐसे में हमलोग खुद तार को ऊंचा करने के लिए रस्सी से खींचकर छत के सहारे बांधे हैं। हालांकि बांधने के बाद भी तार लटक रहे हैं। क्योंकि इसका वजन ज्यादा है। इसी तार से बिजली आपूर्ति की जा रही है। गली में लटक रहे तार की उंचाई ज्यादा नहीं है। ईंट की एक जर्जर दीवार के सहारे तार को आगे ले जाया गया है। नपं अधिकारी से भी किए आग्रह दीपक सोनी ने कहा कि हमलोगों ने नगर पंचायत के अफसर से भी बात कर इस समस्या का समाधान कराने की दिशा में पहल करने का आग्रह किए। लेकिन, उनका कहना है कि यह काम विद्युत बोर्ड का है। अब समस्या हमलोग झेल रहे हैं। अगर कभी हादसा होगा तो इसके जिम्मेदारी भी संबंधित विभाग होगा। क्योंकि हमलोगों ने तार को समेटकर बांधे। विद्युत बोर्ड व नगर पंचायत के अधिकारी से गुहार लगाए। किसी ने समस्या का निदान नहीं निकाला। स्थानीय लोगों का कहना था कि अब वह इस समस्या का समाधान कराने के लिए विद्युत बोर्ड के कार्यपालक अभियंता से मिलेंगे। वहां से इसका हल नहीं निकाला गया, तो जिला पदाधिकारी से मिलेंगे। फिर भी कुछ नहीं हुआ तो आंदोलन की राह पकड़ेंगे। फोटो- 08 अप्रैल भभुआ- 2 कैप्शन- हाटा शहर के वार्ड एक की गली में हादसे को आमंत्रण देता खतरनाक हालत में दिखता बिजली तार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।