Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsCultural Fest at Hanuman Temple Celebrating 50 Years of Jhoolotsav with Music and Rituals

झुलनोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

चांद के झुलनोत्सव में आरती के दौरान बंद रखा जाता है कार्यक्रम चांद के झुलनोत्सव में आरती के दौरान बंद रखा जाता है कार्यक्रम

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 26 July 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
झुलनोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

चांद के झुलनोत्सव में आरती के दौरान बंद रखा जाता है कार्यक्रम चांद, एक संवाददाता। स्थानीय चौक स्थित हनुमान मंदिर में चल रहे झुलनोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें यूपी के चकिया स्थित पीहर के रामायण और लोकगीत के गायक नन्दलाल शर्मा सहित उनकी टीम द्वारा कार्यक्रम पेश किया गया। कमेटी के सदस्यों राधेश्याम पाण्डेय एवं गुड्डू सिंह ने बताया कि मंदिर में आरती के समय साढ़े सात बजे ही आधा घंटे के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम बंद रहता है। आरती के समय झूला पर विराजमान भगवान राधाकृष्ण की झांकी नित्य नऐ छंटा में दिखने के लिए पंडित बिहारी पाण्डेय द्वारा दोपहर से ही झूला सहित गर्भ गृह को सजाने-संवारने में लगे हुए थे।

हनुमान मंदिर का सावन महीने में पांच दिवसीय झूलनोत्सव कार्यक्रम 50 वर्षों से अनवरत चलता आ रहा है। 70 के दशक से सन् 2000 तक इसका अतीत बड़ा समृद्ध रहा है। चिर प्रतिष्ठित कलाकार में शास्त्रीय संगीत के पद्मश्री सम्मान से सम्मानित रहे पटना के पंडित सियाराम तिवारी तबला पर बनारस के भारत के प्रसिद्ध तबला वादक एवं सारंगी पर कोलकाता के पंडित गोपाल जी महराज एक साथ संगत इसी हनुमान मंदिर के झूलनोत्सव कार्यक्रम में करते थे। इनके अलावा गिरिजा देवी, वागीश्वरी देवी, पंडित छन्नू जी मिश्रा, राजन साजन जी सरीखे शास्त्रीय संगीत के कलाकार से लेकर लोकगीत में बिरहा गायन के कलाकार हीरा यादव एवं बुल्लू यादव तक इस कार्यक्रम में पधार चुके हैं।