ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआभगवानपुर का 17 व 18 को रामपुर प्रखण्ड की होगी मतगणना

भगवानपुर का 17 व 18 को रामपुर प्रखण्ड की होगी मतगणना

मतदान के साथ-साथ मतगणना की भी युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है प्रशासन मतगण़ना केन्द्र के अंदर उम्मीदवार व उनके एजेंट नहीं ले जा सकेंगे...

भगवानपुर का 17 व 18 को रामपुर प्रखण्ड की होगी मतगणना
हिन्दुस्तान टीम,भभुआSun, 14 Nov 2021 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

मतदान के साथ-साथ मतगणना की भी युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है प्रशासन

मतगण़ना केन्द्र के अंदर उम्मीदवार व उनके एजेंट नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल

भभुआ। हिन्दुस्तान संवाददाता

कैमूर में 15 नवम्बर को रामपुर व भगवनपुर में होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में भी युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। 15 नवम्बर को चुनाव संपन्न होने के बाद 17 नवम्बर को मोहनियां बाजार समिति में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 17 नवम्बर को भगवानपुर व 18 नवम्बर को रामपुर प्रखंड का मतगणना होगा। एक तरफ जहां जिला प्रशासन के अधिकारी शान्तिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। वहीं दुसरी तरफ अफसरों की एक टोली मोहनियां बाजार समिति में मतगणना की तैयारी भी युद्ध स्तर पर कर रहे है। 15 नवम्बर को चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद रामपुर व भगवानपुर दोनों प्रखंडों का इवीएम मोहनियां के बाजार समिति में स्थित बज्रगृह में रखा जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मतगणना केन्द्र के अंदर उम्मीवार एवं उनके मतगण़ना एजेंट को ही प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी। उम्मीदवार व उनके मतगणना एजेंट साथ में मोबाइल व अन्य कोई वर्जित समान लेकर प्रवेश नहीं कर सकते है। उन्हें बाजार समिति स्थित मतगणना केन्द्र में प्रवेश से पहले मुख्य गेट पर कड़ी जांच प्रक्रिया से गुजरनी पड़ेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें