Counseling for Successful Teachers in Bihar Education Department from December 30 to January 7 दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा में पास शिक्षकों की काउंसलिंग 30 से (युवा पेज की लीड खबर), Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsCounseling for Successful Teachers in Bihar Education Department from December 30 to January 7

दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा में पास शिक्षकों की काउंसलिंग 30 से (युवा पेज की लीड खबर)

बिहार शिक्षा विभाग निदेशालय ने सफल शिक्षकों की काउंसलिंग 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक कराने का निर्णय लिया है। उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच पहले दिन होगी। विभागीय अधिकारी इसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 27 Dec 2024 08:27 PM
share Share
Follow Us on
दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा में पास शिक्षकों की काउंसलिंग 30 से (युवा पेज की लीड खबर)

निदेशालय की ओर से सभी विभागीय पदाधिकारी को सफल शिक्षकों की काउंसिलिंग करने का दिया गया निर्देश, विभाग स्लॉट करेगा जारी प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की होगी काउंसलिंग पहले दिन उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी भभुआ, एक प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग निदेशालय द्वारा दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा में सफल हुए शिक्षकों की काउंसिलिंग की जाएगी। इसके लिए निदेशालय से मिले निर्देश के बाद विभागीय पदाधिकारी इसकी तैयारी में जुट गए हैं। शिक्षा विभाग 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक काउंसिलिंग कराएगा। भभुआ के डीआरसीसी परिसर में विभागीय पदाधिकारी काउंसलिंग की तैयारी कर रहे हैं। विभागीय पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, काउंसलिंग के लिए छह काउंटर बनाया जा रहा है। सभी काउंटर पर पांच-पांच कर्मियों की तैनाती की जा रही है। उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग में कुल 30 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। शिक्षा विभाग के सर्व शिक्षा अभियान स्थापना, माध्यमिक शिक्षा मध्याह्न भोजन योजना आदि के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी काउंसिलिंग के दौरान मौजूद रहेंगे। उनका यह भी कहना था कि काउंसिलिंग के पहले दिन 30 दिसंबर को उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के साथ-साथ पुस्तकालय शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच होगी। दूसरे दिन 31 दिसंबर को मूल कोटि के उर्दू, बांग्ला एवं शारीरिक शिक्षक अपने कागजात के साथ उपस्थित होंगे। 2 जनवरी को स्नातक कोटि के सभी विषयों के शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। जबकि 3 जनवरी से 7 जनवरी तक मूल कोटि के सामान्य शिक्षक (सभी विषय) काउंसिलिंग में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से काउंसिलिंग करने का निर्देश मिला है। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। लेकिन, अभी विभाग ने स्लॉट जारी नहीं किया है। स्लॉट जारी होने के बाद यह पता चल सकेगा कि साक्षमता परीक्षा के द्वितीय चरण में कितने शिक्षक सफल हुए हैं, ताकि उनकी काउंसलिंग की सूची बनाई जा सके। हालांकि उनका कहना था कि एक-दो दिनों में मुख्यालय की ओर से स्लॉट जारी कर दिए जाने की संभावना है। इसके बाद शिक्षक की काउंसिलिंग शुरू होगी। मुख्यालय करेगा काउंसलिंग का समय निर्धारण सक्षमता परीक्षा में पास करने वाले शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू का समय शिक्षा विभाग के मुख्यालय से तय किया जाएगा, जिससे यह पता चल सकेगा कि किस शिक्षक की काउंसिलिंग कितने बजे और किस दिन होगी। उसी के आधार पर शिक्षक उपस्थित होंगे। निर्धारित समय पर विभाग का पोर्टल खुलता है, जिसपर उनके प्रमाण पत्रों को अपलोड किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि विभाग की ओर से कोटिवार शिक्षक की काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित कर दी गई है। ऐसे में जो शिक्षक जिस कोटी में आते हैं, उन शिक्षक की उस दिन काउंसलिंग होगी। जमा किए गए कागजात के साथ उपस्थित होंगे शिक्षक शिक्षा विभाग की ओर से नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने के लिए सक्षमता परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के आवेदन के समय शिक्षकों की ओर से अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र संलग्न किए गए थे। सफल होने वाले शिक्षकों को विभागीय निर्देश पर प्रमाण पत्र अपलोड किए गए थे। उन्हें प्रमाण पत्रों के साथ काउंसिलिंग में उपस्थित होना होगा। उनके प्रमाण पत्रों का मिलान करने के बाद पुन: अपलोड किया जाएगा। कोट सक्षमता परीक्षा के द्वितीय चरण में सफल हुए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 30 दिसंबर से शुरू कराई जा रही है। काउंसलिंग 7 जनवरी तक होगी। प्रत्येक दिन कोटिवार शिक्षकों की काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित की गई है। इसकी जानकारी शिक्षकों को विभाग मुख्यालय की ओर से दी जा रही है। कृष्ण मुरारी गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना फोटो- 27 दिसंबर भभुआ- 10 कैप्शन- भभुआ स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में शुक्रवार को कामकाज करते कर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।