Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsCounseling for School Clerk and Attendant Positions Held in Bihar

बहाली को ले लिपिक और परिचारी पद की हुई काउंसलिंग

बिहार के प्लस टू स्कूल भभुआ में शिक्षा विभाग द्वारा काउंसलिंग आयोजित की गई। 88 अभ्यर्थियों में से 80 ने भाग लिया। कार्यालय लिपिक पद के लिए चार टेबल और परिचारी पद के लिए एक टेबल बनाई गई थी। काउंसलिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 31 July 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
बहाली को ले लिपिक और परिचारी पद की हुई काउंसलिंग

प्लस टू स्कूल में काउंसलिंग के लिए शिक्षा विभाग की ओर से बना था पांच टेबल चार टेबल पर कार्यालय लिपिक एवं एक टेबल पर परिचारी की हुई काउंसलिंग (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार राज्य विद्यालय लिपिक एवं बिहार राज्य विद्यालय परिचारी पद के लिए शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के मृत्यु के बाद उनके आश्रितों की बहाली के लिए गुरुवार को प्लस टू स्कूल भभुआ में काउंसलिंग कराई गई। शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय लिपिक एवं परिचारी पद के लिए आए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के माध्यम से उनके कागजातों की जांच की गई। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विद्यालय लिपिक के लिए चार टेबल बनाए गए थे।

काउंसिलिंग में 88 अभ्यर्थियों की जगह 80 उपस्थित हुए और आठ अभ्यर्थी उपस्थित नहीं रहे। परिचारी पद के लिए एक टेबल बनाए गए थे, जहां 17 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी थी। लेकिन, 15 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। दो अभ्यर्थी उपस्थित नहीं थे। अधिकारियों ने बताया कि सभी टेबल पर अधिकारियों एवं कर्मियों को तैनात किया गया था। काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच की गई। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विकास कुमार डीएन, एपीओ अशोक तिवारी, शिवशंकर प्रसाद, आरपी ओमप्रकाश मिश्रा सहित कई अधिकारी और कर्मी मौजूद थे। फोटो 1 अगस्त भभुआ- 13 कैप्शन- भभुआ शहर के टाउन हाई स्कूल में गुरुवार को आयोजित काउंसिलिंग कराने के लिए खड़े अभ्यर्थी।