Counseling for Competency Exam Candidates Begins at DRCC 53 Teachers Attend द्वितीय साक्षमता परीक्षा के 50 अभ्यर्थियों के कागजातों का हुआ सत्यापन, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsCounseling for Competency Exam Candidates Begins at DRCC 53 Teachers Attend

द्वितीय साक्षमता परीक्षा के 50 अभ्यर्थियों के कागजातों का हुआ सत्यापन

साक्षमता परीक्षा के अभ्यर्थियों के सत्यापन के लिए शिक्षा विभाग ने बनाया था पांच काउंटर शिक्षा विभाग की ओर से डीआरसीसी में बुलाया गया था सत्यापन करने के लिए अभ्यर्थियों को

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 30 Dec 2024 09:33 PM
share Share
Follow Us on
द्वितीय साक्षमता परीक्षा के 50 अभ्यर्थियों के कागजातों का हुआ सत्यापन

साक्षमता परीक्षा के अभ्यर्थियों के सत्यापन के लिए शिक्षा विभाग ने बनाया था पांच काउंटर कागजातों के सत्यापन के काउंटर पर अधिकारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर किए गए थे तैनात शिक्षा विभाग की ओर से डीआरसीसी में बुलाया गया था सत्यापन करने के लिए अभ्यर्थियों को ग्राफिक 73 अभ्यर्थियों को पहुंचना था काउंसलिंग के लिए 53 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में दर्ज कराई उपस्थिति भभुआ, एक प्रतिनिधि। सक्षमता परीक्षा के द्वितीय चरण की परीक्षा में पास किए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग डीआरसीसी परिसर में सोमवार शुरू कराई गई। पहले दिन की काउंसलिंग में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले शिक्षकों को भाग लेना था। शिक्षा विभाग मुख्यालय की ओर से 73 शिक्षकों का स्लॉट विभाग को भेजा गया था, जिसमें 53 शिक्षक काउंसलिंग के लिए उपस्थिति दर्ज कराए। खबर लिखे जाने तक 50 शिक्षकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 20 शिक्षकों ने काउंसलिंग के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है। विभागीय निर्देश मिलने के बाद उनकी काउंसिलिंग कराई जाएगी। डीआरसीसी में काउंसलिंग का कार्य अभी जारी था। तैनात अधिकारी व कर्मी अपने काउंटर पर काउंसलिंग कर रहे थे और अभ्यर्थी फाइल में अपने कागजातों की जांच के लिए खड़े थे। शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने बताया कि डीआरसीसी परिसर में सात जनवरी तक काउंसिलिंग का कार्य चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।