द्वितीय साक्षमता परीक्षा के 50 अभ्यर्थियों के कागजातों का हुआ सत्यापन
साक्षमता परीक्षा के अभ्यर्थियों के सत्यापन के लिए शिक्षा विभाग ने बनाया था पांच काउंटर शिक्षा विभाग की ओर से डीआरसीसी में बुलाया गया था सत्यापन करने के लिए अभ्यर्थियों को

साक्षमता परीक्षा के अभ्यर्थियों के सत्यापन के लिए शिक्षा विभाग ने बनाया था पांच काउंटर कागजातों के सत्यापन के काउंटर पर अधिकारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर किए गए थे तैनात शिक्षा विभाग की ओर से डीआरसीसी में बुलाया गया था सत्यापन करने के लिए अभ्यर्थियों को ग्राफिक 73 अभ्यर्थियों को पहुंचना था काउंसलिंग के लिए 53 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में दर्ज कराई उपस्थिति भभुआ, एक प्रतिनिधि। सक्षमता परीक्षा के द्वितीय चरण की परीक्षा में पास किए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग डीआरसीसी परिसर में सोमवार शुरू कराई गई। पहले दिन की काउंसलिंग में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले शिक्षकों को भाग लेना था। शिक्षा विभाग मुख्यालय की ओर से 73 शिक्षकों का स्लॉट विभाग को भेजा गया था, जिसमें 53 शिक्षक काउंसलिंग के लिए उपस्थिति दर्ज कराए। खबर लिखे जाने तक 50 शिक्षकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 20 शिक्षकों ने काउंसलिंग के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है। विभागीय निर्देश मिलने के बाद उनकी काउंसिलिंग कराई जाएगी। डीआरसीसी में काउंसलिंग का कार्य अभी जारी था। तैनात अधिकारी व कर्मी अपने काउंटर पर काउंसलिंग कर रहे थे और अभ्यर्थी फाइल में अपने कागजातों की जांच के लिए खड़े थे। शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने बताया कि डीआरसीसी परिसर में सात जनवरी तक काउंसिलिंग का कार्य चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।