
मंदिर की सुरक्षा एवं विकास समिति गठित
संक्षेप: भगवानपुर में हरशुवंशी महादेव मंदिर परिसर में वार्ड सात के ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में नागदेवता की चोरी और नशेड़ियों की समस्या पर चर्चा की गई। मंदिर की सुरक्षा और विकास के लिए एक समिति का गठन किया...
भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन परिसर के हरशुवंशी महादेव मंदिर परिसर में मंगलवार की देर शाम वार्ड सात के ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें मंदिर से नागदेवता की चोरी और शाम में बढ़ते नशेड़ियों के जमावड़े पर चिंता जताई गई। बैठक में उपस्थित लोगों ने मंदिर की सुरक्षा और विकास के लिए एक समिति का गठन किया गया। मनोज पांडेय को संयोजक, देवराज पांडेय को अध्यक्ष, मनहर पांडेय को उपाध्यक्ष और शंभू शरण उपाध्याय को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया। अशोक कुमार पांडेय, मुखिया उपेंद्र पांडेय, रामबचन साह, सरतेज तिवारी, राजकुमार चौबे, बबन पांडेय, साधु सिंह, पप्पू तिवारी, राजवंश पांडेय, सिम्पल पांडेय, दिनभर पांडेय, मुरारी पांडेय, अरुण पांडेय, विनोद पांडेय, विवेक पांडेय आदि को सदस्य बनाया गया।

कसेर व सिंघी स्कूल में आज लगेगा कैंसर का टीका भगवानपुर। प्रखंड के कसेर और सिंघी विद्यालय में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर द्वारा कैंसर टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्र-छात्राओं को टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य प्रबंधक तारकेश्वर उपाध्याय ने बताया कि इस कैंप के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जिसमें दो एएनएम शामिल हैं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




