चारा मशीन में हाथ फंसने से मसहीं का बच्चा हुआ घायल
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायल बच्चे का चल रहा इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायल बच्चे का चल रहा इलाज

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायल बच्चे का चल रहा इलाज भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मसही गांव में चारा मशीन में हाथ फंस जाने से उसकी अंगुली कटने से गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे हुई। जानकारी के मुताबिक घायल आठ वर्षीय रुपेश कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र के मसही गांव निवासी राकेश रंजन का पुत्र है। सदर अस्पताल पहुंचे उनके परिजनों ने बताया कि रुपेश अन्य बच्चों के साथ में खेल रहा था। उसी दौरान चारा मशीन के पास गया और खेलने के दौरान चारा मशीन में हाथ की अंगुली डाल दी। दूसरे किसी बच्चे द्वारा चारा मशीन को चला दिया गया, जिससे उसके हाथ की अंगुली कट गई। परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। फोटो परिचय 29-भभुआ-09-सदर अस्पताल के इमरजेंसी में घायल बच्चे का चल रहा इलाज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।