Child Severely Injured in E-Rickshaw and Auto Collision in Bhabhua ई-रिक्शा व ऑटो की टक्कर से खनाव के बच्चे का पैर कटा, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsChild Severely Injured in E-Rickshaw and Auto Collision in Bhabhua

ई-रिक्शा व ऑटो की टक्कर से खनाव के बच्चे का पैर कटा

सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया गया हायर सेंटर रेफर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया गया हायर सेंटर रेफर

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 29 Dec 2024 08:47 PM
share Share
Follow Us on
ई-रिक्शा व ऑटो की टक्कर से खनाव के बच्चे का पैर कटा

सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया गया हायर सेंटर रेफर भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के केवा नहर के पास ई-रिक्शा व ऑटो की टक्कर में एक बच्चा का पैर कट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना रविवार की दोपहर लगभग एक बजे की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक घायल बच्चा भभुआ थाना क्षेत्र के खनाव गांव निवासी हैदर अंसारी के 10 वर्षीय पुत्र इम्तियाज अंसारी है। सदर अस्पताल पहुंचे उसके परिजनों ने बताया कि इम्तियाज अपने रिश्तेदारी औसान गांव के शादी समारोह में भाग लेने के लिए आया हुआ था, जहां से वह अपने गांव जाने के लिए ई-रिक्शा से जा रहा था। इसी दौरान केवा नहर के पास वह दुर्घटना का शिकार हो गया। परिजनों ने बताया कि ई रिक्शा पर सवार बच्चे का दाहिना पैर दो भाग में हो गया। घटना के तुरंत बाद उसे इलाज के लिए चैनपुर अस्पताल में ले जाया गया। वहां के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल में रेफर कर दिया है। लेकिन, यहां के चिकित्सक ने भी उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। फोटो परिचय 29-भभुआ-08-सदर अस्पताल के इमरजेंसी से एम्बुलेंस द्वारा घायल बच्चे को किया जा रहा रेफर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।