Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsCelebration of Lord Vishwakarma Devotional Songs and Prayers Across Bhabua District

धूमधाम से की गई शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा

पूजा पंडालों से बज रहे थे भक्ति गीत, भजन-कीर्तन का भी हुआ आयोजन विद्युत बोर्ड, पीएचईडी, टेलीफोन एक्सचेंज, रेलवे में भी पूजे गए भगवान विद्युत बोर्ड, पीएचईडी, टेलीफोन एक्सचेंज, रेलवे में भी पूजे गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 18 Sep 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से की गई शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा

पूजा पंडालों से बज रहे थे भक्ति गीत, भजन-कीर्तन का भी हुआ आयोजन विद्युत बोर्ड, पीएचईडी, टेलीफोन एक्सचेंज, रेलवे में भी पूजे गए भगवान (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, नगर संवाददाता। जिले में शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा सोल्लासपूर्ण वातावरण में की गई। विद्युत बोर्ड, पीएचईडी, टेलीफोन एक्सचेंज, रेलवे में भी सोल्लासपूर्ण वातावरण में भगवान विश्वकर्मा पूजे गए। एजेंसी, वकशॉप, गाड़ियों के गैराज, हार्डवेयर दुकान, लकड़ी के काम करने वाले कारीगरों के प्रतिष्ठानों व घरों में भी पूजा-अर्चना हुई। कई स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। पंडाल को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पूजा करने के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

लोहे व लकड़ी के काम करने वाले लोग पूजा से पूर्व दुकानों की साज-सज्जा की तथा विधि विधान मंत्रोंचार से पूजा की। बिजली बोर्ड के कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा सोल्लासपूर्ण की गई। पूजा में विद्युत बोर्ड के सभी अधिकारी व कर्मी शामिल हुए। कंपनी के लोग भी थे। विद्युत बोर्ड के पावर ग्रिड, पावर स्टेशन में भगवान विश्वकर्मा पूजा की पुरानी परंपरा है। फोटो- 18 सितंबर भभुआ- 5 कैप्शन- शहर के सुवरा नदी के पास बुधवार को एक गैराज में भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते लोग।