Celebration of Atal Bihari Vajpayee s 100th Birth Anniversary in Bhagwanpur व्यवसाइयों ने मनायी वाजपेयी जी की जयंती (पैनल), Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsCelebration of Atal Bihari Vajpayee s 100th Birth Anniversary in Bhagwanpur

व्यवसाइयों ने मनायी वाजपेयी जी की जयंती (पैनल)

भगवानपुर में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई गई। व्यवसायियों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन से सीख लेने का संकल्प लिया। इसके अलावा, क्षेत्र में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 25 Dec 2024 08:48 PM
share Share
Follow Us on
व्यवसाइयों ने मनायी वाजपेयी जी की जयंती (पैनल)

भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती भगवानपुर में व्यवसायियों ने मनाई। कवि सिपाही पांडेय मनमौजी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में अरुण अग्रवाल, क्षितिज अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, मनोज साह, नन्हे साह, शिवशंकर साह सहित अन्य लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवनी से सीख लेने का संकल्प लिया। दाखिल-खारिज व परिमार्जन के मामले बढ़े भगवानपुर। अंचल कार्यालय में दाखिल-खारिज व परिमार्जन के मामले बढ़ गए हैं। इसको लेकर किसानों की अंचल कार्यालय में भाग-दौड़ बढ़ गई है। कई किसानों ने बताया कि इस कार्य के लिए कभी राजस्व कर्मचारी तो कभी अंचल कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। लेकिन, काम में देर हो रहा है। ऑनलाइन कार्य होने से कर्मियों की बहानेबाजी भी बढ़ गई है। काम पूरा नहीं होने से दिक्कत हो रही है। युवाओं में हेरोइन पीने की लत्त बढ़ी रामपुर। प्रखंड के विभिन्न गांवों के युवाओं में हेरोइन पीने की लत्त बढ़ने लगी है, जिससे परिजन त्रस्त हैं। हेरोइन पीने के लिए घर का बर्तन, जेवर, कपड़ा या अन्य कोई भी वस्तु बेच दे रहे हैं। हेरोइन बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसने की गुहार कई अभिभावकों ने पुलिस पदाधिकारियों से लगाई है। हालांकि पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ भी रही है। प्रखंड के कई लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। मौसम में उतार-चढ़ाव से बढ़ने लगी परेशानी भगवानपुर। प्रखंड क्षेत्र में मौसम के उतार-चढ़ाव से आमजनों की परेशानी बढ़ने लगी। तीन दिनों से सुबह में कोहरा व बादल, दिन में धुंधली धूप व शाम में फिर बादल छा जा रहा है। हवा भी ठंडी बह रही है। ऐसे मौसम से समन्वय स्थापित नहीं करने पर लोग बीमार हो रहे हैं। सीएचसी में मौसमजनित बीमारी से पीड़ित 20-25 मरीज रोजाना आ रहे हैं। सर्दी, खांसी, बुखार, दर्द की दवा लेकर अस्पताल से जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।