पटेल कॉलेज में फिल्म स्क्रीनिंग और संगोष्ठी आयोजित
भभुआ के एसवीपी महाविद्यालय में मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मोहम्मद रफी और शहीद उद्यम सिंह को भी याद किया गया। संगोष्ठी में प्रेमचंद के पूंजीवाद संबंधी विचारों और गंगा-जमुनी तहजीब पर...

वक्ताओं ने मुंशी जी के सामाजिक योगदान और पूंजीवाद संबंधी विचार साझा किए, गंगा-जमुनी तहजीब की वकालत भी हुई एक साथ याद किए गए मुंशी प्रेमचंद, मोहम्मद रफी व शहीद उद्यम सिंह कार्यक्रम शुरू करने से पहले दो मिनट मौन रख महापुरुषों को दी श्रद्धांजलि (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के बाबू गुप्तनाथ सिंह सभागार में महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती एवं पार्श्वगायक मोहम्मद रफी और शहीद उद्यम सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर फिल्म स्क्रीनिंग एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद उद्यम सिंह की शहादत को याद करते हुए दो मिनट के मौन के बाद मोहम्मद रफी के ‘कर चले हम फिदा, जानोतन साथियों गीत से हुई।
उसके बाद प्रेमचंद की ‘सद्गति कहानी पर सत्यजीत रे के निर्देशन में बनी फिल्म को प्रदर्शित किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा ने मुंशी प्रेमचंद, शहीद उद्यम सिंह व मोहम्मद रफी के अविस्मरणीय सामाजिक योगदान को रेखांकित किया। हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. प्रियंका कुमारी मिश्रा ने प्रेमचंद के पूंजीवाद संबंधी विचारों को साझा किया। मगध विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग से आईं मुख्य वक्ता डॉ. सिम्मी इकबाल ने प्रेमचंद के साहित्यिक अवदान की चर्चा करते हुए उनकी शख्सियत के रूहानी पहलुओं को बखूबी छुआ। उर्दू विभागाध्यक्ष सैय्यद अशहद करीम ने गंगा-जमुनी तहजीब को बचाए रखने में मौजूदा समय में प्रेमचंद कितने मौजू हैं, पर विशद विवेचन किया। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. रबिंद्र कुमार ने स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी शहीद उद्यम सिंह तथा कथासम्राट मुंशी प्रेमचंद के अन्योन्याश्रित संबंधों को ऐतिहासिक दृष्टिकोण से जोड़कर बताया। इतिहास विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा पटेल ने प्रेमचंद की कहानियों में ग्रामीण अभिरुचि को रेखांकित किया। प्राध्यापक, कर्मी व छात्रों ने की शिरकत कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. वंशीधर उपाध्याय और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सौरभ सिंह विक्रम द्वारा किया गया। उन्होंने इस विचार गोष्ठी के सफल आयोजन के लिए हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक विशाल कुमार को विशेष बधाई देते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों सहित महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। फोटो- 31 जुलाई भभुआ- 8 कैप्शन- भभुआ शहर के एसभीपी कॉलेज में गुरुवार को आयोजित फिल्म स्क्रीनिंग व संगोष्ठी में भाग लेते प्राध्यापक, कर्मी व छात्र-छात्रा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




