ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआकैमूर के मनीपुर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

कैमूर के मनीपुर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के मन्नीपुर गांव में गुरुवार को जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह के आदेश पर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया । इस गांव में अनाबाद सर्व साधारण भूमि व छवर पर गांव...

कैमूर के मनीपुर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
हिन्दुस्तान टीम,भभुआThu, 14 Dec 2017 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के मन्नीपुर गांव में गुरुवार को जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह के आदेश पर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया । इस गांव में अनाबाद सर्व साधारण भूमि व छवर पर गांव के दर्जनों लोगों द्वारा फुस,खपरैल व पक्के मकान बनाये गए थे । जेसीबी से गांव के विजय बहादुर शर्मा,राम प्रकाश नाई, पवन नाई, रामप्यारे लोहार,मुरली शर्मा,दुखान्त शर्मा,कमल शर्मा, बच्चन यादव,घुरफेकन यादव,टेंगरी यादव,रामचरित्र यादव का फुस व खपरैल का मकान था जिसको हटाया गया । जेसीबी खराब होने की वजह से मिठाई यादव,हरिवंश यादव आदि का पक्का मकान नहीं टूट पाया । प्रशासन जेसीबी ठीक होने या दूसरे जेसीबी मशीन से दूसरे दिन अतिक्रमण हटाया जाएगा । गांव के लोगों ने डीएम को अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिया था । ग्रामीणों के आवेदन के आलोक में डीएम के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई । ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया । अब गांव के लोग आसानी से घर पहुच सकेंगे । अतिक्रमण मुक्त हुआ गांव तो गांव में छाई खुशी की लहर । मौके पर सीओ अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष सरोज कुमार, सशस्त्र पुलिस बल व महिला पुलिस बल की उपस्थिति रही ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें