Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsBridge Construction Launched in Godhanpur 4 44 Crores for Connectivity
मंत्री ने भाड़ाखांड़ के पास सुवरा नदी में पुल का किया शिलान्यास

मंत्री ने भाड़ाखांड़ के पास सुवरा नदी में पुल का किया शिलान्यास

संक्षेप: भगवानपुर की टोड़ी पंचायत में सुअरा नदी पर 4.44 करोड़ रुपये की लागत से 160 फुट लंबा और 28 फुट चौड़ा पुल बनेगा। इस पुल के निर्माण से स्थानीय किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी। इससे कई...

Sat, 6 Sep 2025 08:57 PMNewswrap हिन्दुस्तान, भभुआ
share Share
Follow Us on

पुल का निर्माण 4.44 करोड़ रुपयों से होगा, लंबाई 160 व चौड़ाई 24 फुट है भगवानपुर, टोड़ी, परमालपुर, खिरी, बसंतपुर, सुगियापोखर, मोहनपुर होंगे लाभान्वित (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की टोड़ी पंचायत के भाड़ाखांड़ के पास सुअरा नदी में पुल निर्माण का शिलान्यास चैनपुर विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान ने किया, जहां काफी लोग मौजूद थे। ग्रामीण और किसान इस स्थल पर पुल निर्माण की मांग अरसा से कर रहे थे। इस पुल के निर्माण हो जाने से न सिर्फ किसानों की उपज बाजार में आसानी से पहुंच जाएगी, बल्कि कई गांवों के ग्रामीणों की राह भी आसान हो जाएगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

160 फुट लंबा और 28 फुट चौड़े पुल का निर्माण लगभग 4 करोड़ 44 लाख रुपयों से होगा। मंत्री ने कहा कि यह पुल ग्रामीणों के लिए न केवल संरचनात्मक विकास का प्रतीक होगा, बल्कि आसपास के कई गांवों के जीवन में भी नई ऊर्जा का संचार करेगा। इस पुल के बनने से भगवानपुर, टोड़ी, परमालपुर, खिरी, बसंतपुर, सुगीयापोखर, मोहनपुर सहित दर्जनों गांवों के बीच संपर्क स्थापित होगा। शिलान्यास समारोह में आरडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जदयू के जिलाध्यक्ष अजय सिंह पटेल, प्रखंड अध्यक्ष अंशु सिंह, चैनपुर प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह, मंत्री जिला प्रतिनिधि चंद्रशेखर गिरी, बीडीसी मोती राम, सरैयां मुखिया मंटु पांडेय, शुकर कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा, बाला पाल, महबूब अंसारी, सतेन्द्र यादव, दीपक चौरसिया, उदय कुशवाहा, उमा पासवान, विजय यादव, नान्हु दुबे आदि थे। उपज की मिलने लगेगी अच्छी कीमत किसान सच्चिदानंद सिंह, गुड्डू सिंह, कामेश्वर राम, भूषण साह ने बताया कि पुल का शिलान्यास किए जाने से उनमें उम्मीद बढ़ी है। बरसात के मौसम में नदी की ओर से आना-जाना बंद हो जाता है। तब वह अपनी उपज को दूसरे रास्ते से बाजार में पहुंचाते हैं, जिससे देर हो जाती है। ऐसे में व्यापारी दूसरे किसान से साग-सब्जी खरीद लेते हैं। बाजार में देर से उपज पहुंचने से उन्हें उसकी वाजिब कीमत नहीं मिल पाती है। लेकिन, पुल का निर्माण हो जाने से वह बरसात के मौसम में भी अपने खेत पर आसानी से आ-जा सकेंगे। मंत्री ट्रैक्टर चलाकर शिलान्यास स्थल तक पहुंचे। फोटो- 06 सितंबर भभुआ- 10 कैप्शन- भगवानपुर के राधाखांड़ के पास शनिवार को सुवरा नदी में पुल निर्माण के लिए शिलान्यास करते अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान।