पुलिया टूटने से वाहनों का आवागमन बंद
अधौरा के चैनपुरा गांव जाने वाली पुरानी पुलिया टूटने से वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। इससे चैनपुरा, पटपर, लेवा और हरभोग गांवों के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, किसानों को...

अधौरा। प्रखंड मुख्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्र से सटे चैनपुरा गांव जाने के रास्ते वाली पुरानी पुलिया के टूट जाने से वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। जबकि इस पथ से चैनपुरा, पटपर, लेवा, हरभोग आदि गांवों के ग्रामीण आते-जाते हैं। चैनपुरा के ग्रामीण रमेश राम, पूर्व उप प्रमुख वंशी राम, सुरेन्द्र साह, साहब खरवार, पूर्व जिला पार्षद डोमा खरवार ने बताया कि पहले चैनपुरा जाने में कर्मनाशा नदी पर पुल नहीं होना बाधा होती थी। जब नदी पर पुलिया बनी तो पिछले माह टूट गई। इसकी मरम्मत नहीं हो सकी। तीखी धूप निकलने से किसानों के उड़े होश भगवानपुर।
प्रखंड में रक्षाबंधन के बाद फिर से तीख धूप निकलने लगी है। बारिश भी नहीं हो रही है। तीखी धूप निकलने व बारिश नहीं होने से किसानों के होश उड़े हुए हैं। किसानों जगरोपन सिंह व सुदामा सिंह ने बताया कि बारिश के अभाव में धान की फसल का विकास प्रभावित हो रहा है। खेत का पानी सूखने लगा है। नहर में पानी पर्याप्त नहीं है। अब डीजल व मोटर पंप चलाकर सिंचाई करना महंगा साबित हो रहा है। बिजली भी पर्याप्त नहीं मिल रही है। इसलिए उनकी चिंताएं बढ़ी हुई है। इंटरनेशनल हॉकी में राहुल करेगा अंपायरींग रामपुर। एशिया हॉकी मैच राजगीर में होगा, जिसमें हॉकी एसोसिएशन ऑफ कैमूर की ओर से एम्पायर के रूप में राहुल शुक्ला को भेजा गया है। राहुल बेलांव थाना क्षेत्र सोनवर्षा गांव निवासी संतोष शुक्ला के बड़े पुत्र हैं। उनके चयन पर एसोसिएशन में खुशी का माहौल है। कैमूर से इकलौते राहुल शुक्ला अंपायर हैं, जो बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। राहुल का एम्पायर के लिए चयन पर परिजनों में खुशी का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




