Bihar School Examination Board Starts Intermediate Enrollment Process for 30 000 Students इंटर में नामांकन के लिए ओएफएसएस पोर्टल पर आवेदन शुरू, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsBihar School Examination Board Starts Intermediate Enrollment Process for 30 000 Students

इंटर में नामांकन के लिए ओएफएसएस पोर्टल पर आवेदन शुरू

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया है। इस वर्ष करीब 30 हजार बच्चे मैट्रिक परीक्षा पास कर चुके हैं। छात्रों को 20 मई तक आवेदन करना होगा, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 15 May 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
इंटर में नामांकन के लिए ओएफएसएस पोर्टल पर आवेदन शुरू

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए प्लस टू स्कूल एवं कॉलेज की जारी करेगा मेधा सूची कैमूर जिले में इस वर्ष करीब 30 हजार बच्चे पास किए हैं मैट्रिक परीक्षा नामांकन के लिए 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं मैट्रिक पास छात्र 166 प्लस टू स्कूल व पांच इंटर कॉलेजों में होगा दाखिला भभुआ, एक प्रतिनिधि। इंटर में नामांकन कराने के लिए गुरुवार से ओएफएसएस पोर्टल पर आवेदन लेना शुरू कर दिया गया है। मैट्रिक पास छात्र साइबर कैफे व घर से ऑनलाइन आवेदन करने लगे हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की है।

जिले के 166 प्लस टू स्कूल और पांच इंटर स्तरीय कॉलेज में छात्रों का नामांकन होगा। इसके लिए जिले के सभी प्लस टू स्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज तैयारी में जुट गया है। शहर के पटेल चौक से अष्टभुजी चौक आने वाले नहर पथ में स्थित जैब कंप्यूटर के संचालक अवधेश भारती ने बताया कि इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए मैट्रिक परीक्षा पास कर चुके छात्रों का ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। आवेदन में छात्रों की मैट्रिक परीक्षा का रोल नंबर, रोल कोड, आधार नंबर, मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी अंकित किया जा रहा है। नामांकन के लिए छात्रों को च्वाइस वाले 10 2 स्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज का नाम देना है। आवेदन करने वाले छात्रों का बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मेधा सूची प्लस टू स्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज के नाम के साथ जारी की जाएगी, जिसके आधार पर छात्रों का नामांकन होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने छात्रों के ऑनलाइन आवेदन के लिए 20 मई तक की तिथि समय निर्धारित की है। निर्धारित तिथि के दौरान छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्लस टू स्कूल प्रशासन कर रहा तैयारी श्रीमती उदासी देवी प्लस टू स्कूल के प्रधानाध्यापक विष्णु शंकर उपाध्याय, अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल के प्रधानाध्यापक शिवशंकर कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट में छात्रों का नामांकन होना है। इसकी तैयारी की जा रही है। हालांकि उन्हीं छात्रों का नामांकन होगा, जिनका नाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी की गई सूची में शामिल रहेगा। रिजल्ट के बाद कर रहे थे इंतजार इंटर के नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पहुंचे प्रशांत कुमार, आशीष कुमार भारती, धनंजय कुमार आदि ने बताया कि मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद इंटरमीडिएट में नामांकन करने के लिए हमलोग इंतजार कर रहे थे। 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन करने का निर्देश समिति से मिला है। हमलोग पहले से ही सभी कागजात का इंतजार कर लिए थे। ऑनलाइन आवेदन के साथ च्वाइस के दस प्लस टू स्कूल या इंटर कॉलेज का नाम अंकित करना है। सीट के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मेधा सूची जारी की जाएगी। मेधा सूची में देखने पर पता चलता है कि उन्हें किस स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेना है। छात्रों का कहना था कि मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक आए हैं। उन्हें विश्वास है कि अंक के आधार पर उन्हें एक या दो नंबर पर अंकित शिक्षण संस्थान में नामांकन कराने का निर्देश मिलेगा। फोटो 15 मई भभुआ- 8 कैप्शन- भभुआ शहर के अष्टभुजी चौक पर स्थित साइबर कैफे से इंटर में नामांकन के लिए गुरुवार को आवेदन करने आए छात्र-छात्रा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।