दिव्यांग छात्रों की शिक्षा के लिए हुआ जिला स्तरीय प्रशिक्षण
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रखंड स्तरों पर शिक्षकों को करेंगे प्रशिक्षित विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण मिलने के बाद छात्रों को मिलेगी बेहतर शिक्षा

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रखंड स्तरों पर शिक्षकों को करेंगे प्रशिक्षित विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण मिलने के बाद छात्रों को मिलेगी बेहतर शिक्षा भभुआ] एक प्रतिनिधि। बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से भगवानपुर में दो दिवसीय गैर आवासीय जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण शुरू हुआ। अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान के संभाग प्रभारी हरि नारायण ओझा ने की। मास्टर ट्रेनर अजीत कुमार श्रीवास्तव और अनूप कुमार मिश्रा द्वारा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। जिले में कार्यरत 23 संसाधन शिक्षक, प्रखंड साधन सेवी एवं पुनर्वास विशेषज्ञ प्रशिक्षण में भाग लिए। बीआरपी ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत प्रत्येक विद्यालय से एक-एक शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जाना है, ताकि दिव्यांग छात्रों को बेहतर शिक्षा दी जा सके।
उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्रों को मिलने वाले शिक्षा के अधिकार एवं उनके शिक्षा के प्रति अभिभावक को जागरूक करने का भी अभियान चलाया जाएगा। मौके पर धन्नू यादव, केशव शर्मा, हरदेव उपाध्याय, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, शशि प्रकाश, रामआसरे सिंह, रामशंकर तिवारी, आनंद मिश्रा, मुकेश कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, जय शंकर सिंह, अनिल कुमार, मुनक्का प्रसाद गुप्ता, राजेश पाल, संध्या सिंह, राधेश्याम चौबे, मिथिलेश सिंह, शुशील कुमार, विजय शर्मा, सुरेश पाठक, सुधीर गुप्ता आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




