ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआयूपी के पुलिस इंस्पेक्टर पहलवान अन्नू के सपनों को लगाएंगे पंख

यूपी के पुलिस इंस्पेक्टर पहलवान अन्नू के सपनों को लगाएंगे पंख

हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव, हिन्दुस्तान की पहल को सराहा, कहा- कैमूर की बेटी के हौसले पर है...

यूपी के पुलिस इंस्पेक्टर पहलवान अन्नू के सपनों को लगाएंगे पंख
हिन्दुस्तान टीम,भभुआWed, 28 Aug 2019 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव

अयोध्या या दिल्ली में प्रशिक्षण के लिए हर माह देंगे दस हजार रुपये

हिन्दुस्तान की पहल को सराहा, कहा- कैमूर की बेटी के हौसले पर है गर्व

रामगढ़। अखिलेश श्रीवास्तव

कैमूर की राष्टीय महिला पहलवान के सपनों को पंख लगाने का वीणा यूपी के एक पुलिस इंस्पेक्टर ने उठाने की घोषणा की है। इलाहाबाद में एडीजी मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर संजय कुमार उपाध्याय ने हिन्दुतान से कहा कि कैमूर की बिटिया पर मुझे गर्व है। कुश्ती में बिहार कुमारी का खिताब जीतने की खबर उन्होंने फेसबुक पर देखी। पिछले साल छुट्टी में जब वह अपने गांव रामगढ़ के डरवन आए थे तब मालवीय जयंती समारोह में अन्नू से मुलाकात हुई, जहां उसे अखिल भारतीय सारस्वत परिषद ने सारस्वत सम्मान से नवाजा था।

विपरीत परिस्थितियों में इसकी हासिल उपलब्धि से मैं बहुत खुश था। कुछ दिन बाद हिन्दुस्तान में फिर एक खबर पढ़ी कि आठ नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी और इतने ही गोल्ड मेडल जीत चुकी अन्नू को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उसकी इच्छा है कि वह अयोध्या या दिल्ली के नामचीन अखाड़ों में अभ्यास कर देश के लिए मेडल जीत सके। मुझे लगा, इस प्रतिभावान बेटी के अरमानों को मुरझाने देना ठीक नहीं। इसलिए मैंने अपने चिकित्सक भाई एमके उपाध्याय से सलाह-मशविरा किया। चिकित्सक भाई ने उनकी राह आसान कर दी। संजय उपाध्याय ने बताया कि अन्नू का कॅरियर संवारने पर वह हर माह 10 हजार रुपया खर्च करेंगे। यह उसे तय करना है कि वह कहां के अखाड़े में अभ्यास करेगी।

फोटो- इलाहाबाद के पुलिस इंस्पेक्टर संजय उपाध्याय।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें