ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआलूट व हत्याकांड के उद्भेदन को ले गठित की विशेष टीम (लूटपाट)

लूट व हत्याकांड के उद्भेदन को ले गठित की विशेष टीम (लूटपाट)

एसपी ने सुरक्षा गार्ड, चालक व आसपास के लोगों से की पूछताछ पुलिस अधीक्षक ने जल्द घटना का भंडाफोड़ करने का किया...

लूट व हत्याकांड के उद्भेदन को ले गठित की विशेष टीम (लूटपाट)
हिन्दुस्तान टीम,भभुआSat, 07 Jan 2023 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

एसपी ने सुरक्षा गार्ड, चालक व आसपास के लोगों से की पूछताछ

पुलिस अधीक्षक ने जल्द घटना का भंडाफोड़ करने का किया दावा

13 वार्ड संख्या में हुई वारदात

03 की संख्या में थे अपराधी

भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीएमएस कम्पनी के सुरक्षा गार्ड भानू प्रताप चौबे की अपराधियों द्वारा गोली मार हत्या करने के बाद रुपए व गन लूट मामले का भंडाफोड़ करने के लिए पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने विशेष टीम का गठन किया है। इस घटना की खुद एसपी ने भी वारदात स्थल पर पहुंचकर जांच की। एसपी ने घटना के पास एटीएम रुम व आसपास के लोगों से गहनता से पूछताछ की। सदर अस्पताल में लाश को भी बारीकी से देखा। सीएमएस कंपनी के चालक व सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ की।

एसपी ने गार्ड हत्या व लूट कांड की जांच व भंडाफोड़ करने के लिए एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में हेडक्वाटर डीएसपी साकेत कुमार, नगर थानाध्यक्ष रामानंद मंडल व तीन सब इंस्पेक्टर की विशेष टीम का गठन किया है। एसपी ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। हर एक बिंदु की वैज्ञानिक जांच कर अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। इसके साथ ही इस घटना का भंडाफोड़ हो जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें