ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआ मैरवा में एक फागिंग मशीन की रिपेयरिंग के बाद छिड़काव शुरू

मैरवा में एक फागिंग मशीन की रिपेयरिंग के बाद छिड़काव शुरू

मैरवा। नगर में डेंगू से बचाव को लेकर फागिंग मशीन से छिड़काव शुरू हो गया है। दस दिन के बाद एक मात्र मशीन की मरम्मत हो सकी है। जिसके बाद छिड़काव शुरू हो सका है। बारह में से एक मशीन की मरम्मत हुई है।...

 मैरवा में एक फागिंग मशीन की रिपेयरिंग के बाद छिड़काव शुरू
हिन्दुस्तान टीम,सीवानSat, 05 Nov 2022 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

मैरवा। नगर में डेंगू से बचाव को लेकर फागिंग मशीन से छिड़काव शुरू हो गया है। दस दिन के बाद एक मात्र मशीन की मरम्मत हो सकी है। जिसके बाद छिड़काव शुरू हो सका है। बारह में से एक मशीन की मरम्मत हुई है। अभी 11 मशीन मरम्मत के अभाव में जंग खा रही है। तेरह वार्ड में एक मशीन से छिड़काव किया जा रहा है। छिड़काव के लिए भी मात्र 5 लीटर केमिकल बचा हुआ है। इस साल नगर पंचायत ने मात्र 17 लीटर केमिकल की खरीदारी की है। इतनी बड़ी आबादी और क्षेत्र के बीच इतने कम केमिकल की खरीदारी पर भी सवाल उठ रहा है। पहले चरण में 12 लीटर केमिकल का छिड़काव हो चुका है। अब पांच लीटर केमिकल के सहारे डेंगू के मच्छर को मारने की तैयारी है। पूर्व में महाराजगंज से मशीन मंगाकर छिड़काव कराया गया था। हालाकिं इस मामले में शिकायत के बाद स्थानीय लोगों ने एसडीओ ने महाराजगंज के ईओ से जवाब भी मांगा था। जिसके बाद मशीन को वापस करना पड़ा था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें