ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआअधौरा में कैमूर पुलिस ने शुरू कराई फुटबॉल टूर्नामेंट

अधौरा में कैमूर पुलिस ने शुरू कराई फुटबॉल टूर्नामेंट

पहले दिन झड़पा, वनवासी सेवा केंद्र व सरईनार की टीमें विजयी, पुलिस-पब्लिक के बीच मैत्री संबंध स्थापित करना है मैच का...

अधौरा में कैमूर पुलिस ने शुरू कराई फुटबॉल टूर्नामेंट
हिन्दुस्तान टीम,भभुआTue, 05 Feb 2019 07:59 PM
ऐप पर पढ़ें

पहले दिन झड़पा, वनवासी सेवा केंद्र व सरईनार की टीमें विजयी

पुलिस-पब्लिक के बीच मैत्री संबंध स्थापित करना है मैच का उद्देश्य

अधौरा। एक संवाददाता

प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान में मंगलवार को कैमूर पुलिस ने एएसपी अभियान राजीव रंजन की देखरेख में फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू कराई। उदघाटन मैच अधौड़ा व झड़पा के बीच खेला गया, जिसमें झड़पा के खिलाड़ी छोटू पासवान ने एक गोल दागकर अपनी टीम को विजयी घोषित कराई। जबकि दूसरा मैच वनवासी सेवा केंद्र की फुटबॉल टीम व पड़वनिया के बीच खेला गया, जिसमें वनवासी सेवा केंद्र की टीम के खिलाड़ी कर्मा उरांव ने विपक्षी टीम के गोलपोस्ट में बॉल डालकर पड़वनिया की टीम को एक गोल से पराजित किया।

तीसरा मैच सरइनार व बंधा की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें सरईनार के खिलाड़ी वंशनारायण अगरिया ने एक गोल दागकर अपनी टीम को विजय दिलायी।

टूर्नामेंट में कुल बीस टीमें भाग ले रही हैं। रेफरी का काम शौकत अली गद्दी ने किया। मौके पर सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर सतीश कुमार, पूर्व मुखिया नागेन्द्र यादव, दसई सिंह, गोविंद सिंह सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी लोग मौजूद थे। एएसपी अभियान ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य पुलिस-पब्लिक के बीच मैत्री संबंध स्थापित करना है।

फोटो- 5 फरवरी भभुआ-19

कैप्शन- अधौरा के खेल मैदान में कैमूर पुलिस द्वारा शुरू कराई गई फुटबॉल टूर्नामेंट में खेलते खिलाड़ी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें