ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआनवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को देना होगा संपत्ति का विवरण

नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को देना होगा संपत्ति का विवरण

निर्देशनकारी शामिल होगी। गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के मीटिंग हॉल में अधिकारियों एवं कर्मियों की हुई। बैठक में पंचायत स्तर पर काम करने वाले कर्मियों को यह निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी...

नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को देना होगा संपत्ति का विवरण
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजThu, 24 Mar 2022 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

निर्देश

- प्रखंड कार्यालय में हुई बैठक में दिया गया निर्देश

- विकास कार्यों को पूरा करने का 31 तक समय

बैकुंठपुर। एक संवाददाता

प्रखंड की 22 पंचायतों से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को 21 मार्च से पहले संपत्ति का ब्यौरा प्रखंड कार्यालय को देना होगा। जिसमें जनप्रतिनिधियों के घरेलू आय का स्रोत, जमीन का विवरण, मकान व वाहन का विवरण तथा बैंकों में जमा नगद राशि सहित अन्य जानकारी शामिल होगी। गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के मीटिंग हॉल में अधिकारियों एवं कर्मियों की हुई। बैठक में पंचायत स्तर पर काम करने वाले कर्मियों को यह निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, विकास मित्र सहित अन्य कर्मियों को इस कार्य में लगाया गया है। निर्धारित अवधि से पहले हर हाल में सभी जानकारी एकत्रित करने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ ने बताया कि नवनिर्वाचित 22 मुखिया, 29 बीडीसी सदस्य, 22 सरपंच, 3 जिला परिषद सदस्य, 290 वार्ड सदस्य तथा 290 ग्राम कचहरी के पंच का ब्यौरा एकत्रित किया जाना है। बैठक में शामिल कर्मियों को चालू वर्ष में चल रहे विकास कार्यों को 31 मार्च से पहले हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया। नोटिस के बावजूद प्रधानमंत्री आवास का निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों पर करवाई का भी निर्देश दिया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें