बदहाल सोन उच्च स्तरीय नहर पथ की नहीं हो रही मरम्मत (पेज चार)
खराब सड़क के कारण यात्री आधे घंटे के सफर को एक घंटे में पूरा करने को मजबूर हैं। रोहतास और कैमूर को जोड़ने वाला सोन उच्च स्तरीय नहर पथ गड्ढों में तब्दील हो गया है। वाहन चालकों को पार्ट्स के टूटने की...

खराब सड़क से आधे घंटे के सफर को एक घंटा में पूरा कर पा रहे यात्री सबार से हाटा और उरदा से बड्डी तक गड्ढों में तब्दील हो गया है नहर पथ भगवानपुर, एक संवाददाता। रोहतास व कैमूर को जोड़नेवाला सोन उच्च स्तरीय नहर पथ बदहाल हो गया है। इस सड़क में अनगिनत गड्ढे उभर आए हैं। इस कारण यात्री आधे घंटे के सफर को एक घंटा में पूरा कर पा रहे हैं। खराब सड़क पर वाहन दौड़ाने वाले चालकों का कहना है कि पथ के गड्ढों में तब्दील हो जाने के कारण वाहनों के पार्टस के टूटने की आशंका बनी रहती है। डहाकला के रामलाल राम का कहना है कि भगवानपुर प्रखंड के सरैयां गेट के बाद यह सड़क टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। ओरगांव गांव के ग्रामीण मनीष तिवारी और बिकाऊ प्रसाद का कहना है कि नहर किनारे बनी यह सड़क काफी पुरानी है। इसकी मरम्मत या जीर्णोंद्धार कराना जरूरी है। यह पथ मुंडेश्वरी धाम, गुप्ताधाम व दुर्गावती जलाशय परियोजना को भी जोड़ती है। ग्रामीण बताते हैं कि सबार से हाटा और उरदा से बड्डी तक नहर पथ गड्ढों में तब्दील होने से वाहनों का परिचालन बाधित हो रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से इस नहर पथ की मरम्मत कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।