Annual Sports Competition Students Show Talent in Relay Hurdles and More विद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई शुरू (युवा पजे), Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsAnnual Sports Competition Students Show Talent in Relay Hurdles and More

विद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई शुरू (युवा पजे)

भभुआ के मानव भारती हेरीटेज स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उद्घाटन के दौरान नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक ने छात्रों को मेहनत करने की सलाह दी। प्रतियोगिता में रिले दौड़, बाधा दौड़,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 26 Dec 2024 08:40 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई शुरू (युवा पजे)

नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक ने छात्रों को जीत के लिए मेहनत करने की दी सलाह रिले दौड़, बाधा दौड़, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, ऊंची कूद, लंबी कूद में भाग लिए छात्र भभुआ, एक प्रतिनिधि। चांद के मानव भारती हेरीटेज स्कूल में गुरुवार से दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन विद्यालय के सचिव धनंजय पांडेय एवं नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक ने कबूतर उड़ाकर और झंडोतोलन कर किया। छात्र-छात्राओं के बीच रिले दौड़ ,बाधा दौड़, डिस्कस थ्रो ,जैवलिन थ्रो ,ऊंची कूद, लंबी कूद में प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रधानाध्यापक विकास पांडेय ने कहा कि छात्र-छात्राएं खेल के माध्यम से अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। बच्चों की प्रतिभाओं को देखकर यह आभास हो रहा है कि विभिन्न विधाओं में छात्र जो प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे आने वाले दिनों में और निखार लाएंगे, जिससे जिले का नाम रोशन होगा। नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक ने छात्र-छात्राओं को उत्साहित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा सदैव जीतने के लिए होती है। अपने लक्ष्य को पाने के लिए जी जान से प्रयास करना चाहिए। प्रधानाध्यापक ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम भभुआ विजय कुमार छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे। मौके पर कैप्टन मिथिलेश सिंह, दिवाकर सिंह, गोविंद प्रसाद, विवेक पांडे, विपिन कुमार, ज्ञान भारती, हर्षिता, रीना सिंह आदि थे। फोटो- 26 दिसंबर भभुआ- 11 कैप्शन- मानव भारती हेरिटेज स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान दौड़ लगाते छात्र।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।