सबार में सोल्लापूर्ण की गई मां काली की वार्षिक पूजा
रामपुर के सबार गांव में मां काली की वार्षिक पूजा धूमधाम से मनाई गई। इस पूजा में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और गांव की परिक्रमा की। ग्रामीणों ने मां काली से सुरक्षा और फसल की अच्छी उपज की कामना की।...

गांव के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने लिया भाग, भेड़ की दी गई बलि दर्शनिया के साथ ग्रामीणों ने पूरे गांव की परिक्रमा कर की कामना (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सबार गांव में मां काली की सोल्लासपूर्ण वार्षिक पूजा की गई। पूजा में गांव के सैकड़ों महिला, पुरुष, युवा-युवतियों ने भाग लिया। पूजा से पहले मां काली के दर्शनिया गोपाल पासवान के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने पूरे गांव की परिक्रमा कर ग्रामीणों की सुरक्षा व फसल की अच्छी उपज की कामना की। सावन माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हर वर्ष पूजा की जाती है। ग्रामीणों ने गांव के सुख, शांति और समृद्धि की मां काली से प्रार्थना की।
ग्रामीणों ने बताया कि इस पूजा का आयोजन ग्रामीणों के आपसी सहयोग से किया जाता है। इस दिन का बेसब्री से ग्रामीण इंतजार करते हैं। काली माता के विशेष भक्त को स्थानीय भाषा में दर्शनिया कहा जाता है। इस पूजा के दौरान ग्रामीण अपने गांव का चक्कर लगाते हैं और उसे बांधते हैं। मां काली को बकरे की बलि, शायर माता को भेड़ा की बलि व मुर्गी के पांच चूजा गांव के बाहर पश्चिम सिवाना में छोड़ते हुए हवन-पूजन किया गया। दर्शनिया ने ग्रामीणों से कहा कि बारिश और उपज अच्छी होगी। ग्रामीण खुशहाल रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




