Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआAccused arrested in kidnapping case of a girl Panel

युवती के अपहरण मामले में आरोपी धराया (पैनल)

भभुआ। स्थानीय थाने की पुलिस ने युवती के अपहरण मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी एक गांव का निवासी है। एसआई रूपलाल बैठा ने बताया कि 21 जुलाई को लड़की के अपरहण करने संबंधी आवेदन लड़की...

युवती के अपहरण मामले में आरोपी धराया (पैनल)
Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 3 Aug 2024 03:15 PM
share Share

भभुआ। स्थानीय थाने की पुलिस ने युवती के अपहरण मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी एक गांव का निवासी है। एसआई रूपलाल बैठा ने बताया कि 21 जुलाई को लड़की के अपरहण करने संबंधी आवेदन लड़की के परिजनों द्वारा दिया गया था। आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर भभुआ बस स्टैंड से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। हि.प्र.
भूमि में घायलों को लाया सदर अस्पताल

भभुआ। बेलांव थाना क्षेत्र के उचिनर बधार में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल पांच लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। हुड़रा कला निवासी जितेंद्र सिंह, रोशन कुमार, रमेश सिंह, वीरेंद्र कुमार एवं प्रीति कुमारी को भर्ती कर चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है। विवादित भूमि की जुताई करने से मना करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। हि.प्र.

फोटो- 03 अगस्त भभुआ- 12

कैप्शन- मारपीटी में घायल होने के बाद शनिवार को घायलों का सदर अस्पताल में इलाज करते चिकित्सक।

शराब संग धंधेबाज गिरफ्तार, बाइक जब्त

भभुआ। नगर थाने की पुलिस ने क्षेत्र के दुमदुम गांव में छापेमारी कर दस लीटर देसी शराब व बाइक जब्त कर धंधेबाज को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में गयी पुलिस टीम ने दुमदुम गांव से बाइक सवार धंधेबाज त्रिभुवन कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाज की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। हि.प्र.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें