ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआमां मुंडेश्वरी में 2 लाख लोगों ने की महागौरी स्वरूप की पूजा(नवरात्र)

मां मुंडेश्वरी में 2 लाख लोगों ने की महागौरी स्वरूप की पूजा(नवरात्र)

मां की पूजा-अर्चना करने के लिए महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की लगी रही कतार मां की पूजा-अर्चना करने के लिए महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की लगी रही...

मां मुंडेश्वरी में 2 लाख लोगों ने की महागौरी स्वरूप की पूजा(नवरात्र)
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भभुआSun, 22 Oct 2023 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मां की पूजा-अर्चना करने के लिए महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की लगी रही कतार
रंग-बिरेंगे विदेशी फूलों से सजा दरबार, फिजां में उठ रही थी फूलों की महक

भुगवानपुर, एक संवाददाता। भक्तों ने नवरात्र की अष्टमी तिथि यानी रविवार को भक्तों ने मां मंुडेश्वरी व मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप का दर्शन-पूजन किया। रंग-बिरंगे विदेशी फूलों से मां का दरबार सजा है। फूलों की महल फिजां में उठ रही है। फूलों के 300 गमले रखे गए हैं। श्रद्धालु हाथों में पूजा सामग्री लेकर कतार में खड़े हैं। वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। दर्शन-पूजन के बाद कोई मुंडेश्वरी मंदिर की परिक्रमा कर रहा था, तो कोई नारियल की बलि चढ़ा रहा था और कोई कुंड के पास हवन करने में व्यस्त था। कुछ लोग मंदिर व धाम परिसर में बैठकर आराम कर रहे हैं।

न्यास परिषद के सचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि देश के प्राचीनतम शक्तिपीठ मां मुंडेश्वरी धाम में शारदीय नवरात्र की अष्टमी व नवमी को माता रानी के दर्शन-पूजन के लिए काफी श्रद्धालु जुटते हैं। उन्होंने दावा किया कि अष्टमी को 2 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की है। इसमें यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड के विभिन्न जिलों से आए श्रद्धालु भी शामिल रहते हैं। कुछ श्रद्धालु तो मां की दिव्य आरती में शामिल होने के लिए घंटों बैठकर इंतजार करते हैं। मां की शक्ति की पूजा में सभी व्यस्त हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ड्यूटी में लगे प्रशासनिक व पुलिस जवानों को दिनभर मशक्कत करनी पड़ी।

श्रद्धालुओं के जयकारे से मुंडेश्वरी मंदिर की पंवरा पहाड़ी पर जाने वाले सड़क और सीढ़ी मार्ग गूंजता रहा। इन मार्गों से श्रद्धालुओं के आने-जाने का तांता लगा हुआ है। कुछ लोग तो वाहन से भी अपने परिजनों के साथ धाम परिसर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे लोगों के वाहनों को बारी-बारी से भेजा जा रहा है। हालांकि धाम परिसर में वाहन पार्किंग की भी सुविधा मुहैया कराई गई है।

अफसर, जवान व न्यास समिति के लोग तैनात

धाम परिसर के मुंडेश्वरी पार्क, मुंडेश्वरी-रामगढ़ मार्ग और हनुमानगढ़ी के पास का बागीचा श्रद्धालुओं के वाहनों से भरा रहा। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुबह से ही दर्शन-पूजन के लिए लंबी कतार लगी रही। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिसर में जिला पुलिस के महिला-पुरुष जवान ड्यूटी में डटे रहे। न्यास परिषद के प्रबंधक संजीत कुमार व अकाउंटेंट गोपाल कृष्ण सहित अन्य कर्मी श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं। बीडीओ अंकिता शेखर, सीओ विनोद कुमार सिंह व थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद भी धाम में सुरक्षा व विधि-व्यवस्था का जायजा लेते देखे गए।

घरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ और धाम में दर्शन

मंदिर में सुबह से लेकर देर शाम तक महिला-पुरुष श्रद्धालुओं का आवागमन होता रहा। श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन किया और कुछ ने देवी गीत गाए। घर पर कलश स्थापित कर शक्ति उपासना कर रहे श्रद्धालु दुर्गा सप्तशती का पाठ भी कर रहे हैं। इस दौरान सिद्धि कुंजिकास्तोत्रम के जप से देवी का आह्वान किया गया। मान्यता है कि सिद्धि कुंजिकास्तोत्रम का पाठ अत्यंत फलदायी होता है। इसी तरह प्रखंड के अन्य देवी मंदिरों व पूजा पंडालों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े