ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआकोरोना के 122 नए केस मिले, सक्रिय संक्रमित 390 हुए (पेज तीन)

कोरोना के 122 नए केस मिले, सक्रिय संक्रमित 390 हुए (पेज तीन)

कैमूर जिले में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की रोजाना बढ़ रही है संख्या, कोरोना वायरस से संक्रमित 2458 में से 2053 मरीज हो गए...

कोरोना के 122 नए केस मिले, सक्रिय संक्रमित 390 हुए (पेज तीन)
हिन्दुस्तान टीम,भभुआWed, 21 Apr 2021 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कैमूर जिले में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की रोजाना बढ़ रही है संख्या

कोरोना वायरस से संक्रमित 2458 में से 2053 मरीज हो गए स्वस्थ

भभुआ। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

कैमूर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफ हो रहा है। जिले में पहली बार 122 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। कोरोना की पहली व दूसरी लहर में भी अब तक एक साथ इतनी संख्या में कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले थे। जिले के 1488 लोगों के सैंपल की जांच में 122 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से अधिकांश मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. मीना कुमारी ने बताया कि जिले के विभिन्न अस्पतालों सहित रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच के लिए 46 मेडिकल टीमों द्वारा 1488 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई। जांच रिपोर्ट आई तो उसमें 122 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 554840 लोगों के सैंपल की जांच में 548643 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। जिले में अब तक कुल 2458 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 2053 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में फिलहाल कोरोना वायरस से 390 संक्रमित व्यक्ति हैं। इनमें से पांच मरीजों को पटना रेफर किया गया है, जबकि 27 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। शेष 258 मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। कोरोना से अब तक एक इंस्पेक्टर व एक स्वास्थ्यकर्मी सहित 19 लोगों की मौत हो चुकी है।

इलाज के बाद 20 संक्रमित हुए स्वस्थ

भभुआ। कोरोना वायरस से संक्रमित 20 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज के बाद स्वस्थ्य हो गए। उन्हें स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र देकर उनके घर भिजवाया गया। साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है। इसके पूर्व भी 2033 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

किस प्रखंड में कितने मिले संक्रमित

भभुआ। जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 1428 लोगों के सैंपल की जांच में 122मरीज संक्रमित पाए गए, जिसमें भभुआ में 58, अधौरा में दो, भगवानपुर में तीन, चैनपुर में चौदह, चांद में तीन, दुर्गावती में चार, कुदरा में सात, मोहनियां में 21, रामगढ़ में आठ व नुआंव में दो मरीज मिले हैं। हि.प्र.

फोटो-21 अप्रैल भभुआ- 6

कैप्शन- सदर अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को कोरोना वायरस से संभावित युवा मरीज का सैंपल लेता स्वास्थ्यकर्मी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें