ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेतियायोगापट्टी से 300 लीटर स्प्रिट जब्त, गिरफ्तार

योगापट्टी से 300 लीटर स्प्रिट जब्त, गिरफ्तार

योगापट्टी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के पास तिरहुत नाहर के बगल बगीचे से मंगलवार की शाम छापेमारी कर पुलिस ने तीन सौ लीटर कच्चे स्प्रिट को जब्त किया है। थानाध्यक्ष प्रभारी अजय...

योगापट्टी से 300 लीटर स्प्रिट जब्त, गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,बेतियाThu, 23 May 2019 04:29 PM
ऐप पर पढ़ें

योगापट्टी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के पास तिरहुत नाहर के बगल बगीचे से मंगलवार की शाम छापेमारी कर पुलिस ने तीन सौ लीटर कच्चे स्प्रिट को जब्त किया है। थानाध्यक्ष प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला के द्वारा फोन पर गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के पास तिरहुत नाहर के बगल के एक बगीचे में दो ड्राम में कच्चे स्प्रिट को शराब बनाकर रखा हुआ है । पुलिस गश्ती टीम के द्वारा उक्त स्थान पर छापेमारी कर तीन सौ लीटर कच्चे स्प्रिट को जब्त कर थाने लाया गया । वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए अज्ञात कारोबारी भागने में सफल रहा । शनिचरी थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र में मिश्रौली बाजार से गुप्त सूचना मिलने पर एक किराना दुकान में छापेमारी कर छह लीटर देसी जुलाई शराब सहित एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें