ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेतिया17 करोड़ से बनेगी मैनाटांड़ की सड़क

17 करोड़ से बनेगी मैनाटांड़ की सड़क

मैनाटांड़ प्रखंड के कई पंचायतों में ग्रामीण कार्य विभाग से सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। जिसमें 17 करोड से ज्यादा रुपए की खर्च किये जाएंगे। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद...

17 करोड़ से बनेगी मैनाटांड़ की सड़क
हिन्दुस्तान टीम,बेतियाWed, 04 Sep 2019 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें

मैनाटांड़ प्रखंड के कई पंचायतों में ग्रामीण कार्य विभाग से सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। जिसमें 17 करोड से ज्यादा रुपए की खर्च किये जाएंगे। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने बताया कि मैनाटांड़ के बस्ठा से संतपर परसा तक 2.185 किमी,पिपरा संतपुर से धोबनी तक 2.950 किमी,इनरवा से पचरौता तक 7 किमी,तिलोजपुर से डमरापुर तक 1.150 किमी, दोन कैनाल से पिड़ारी तक 8.875 किमी, सितलापुर.से बकुलहिया तक 3.900 किमी,सिकटा बॉर्डर से पदमौल चौक तक 9.600 किमी, सितलापुर से से बिरंची तक 1.575किमी, जबदी से शाहपुर परसौनी तक 2.750 किमी , नरकटियागंज रोड से भड़भड़वा तक2.250 किमी, सिंहासिनी एमएमजीएसवाई से झुमका तक 2.300 तक सड़क का निर्माण किया जायेगा। मंत्री श्री अहमद ने बताया कि सभी सड़कों के निर्माण पर 17 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा किया जाएगा। सड़कों के निर्माण की स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग के अपर सचिव संजय दुबे के द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो गया है। बरसात के बाद उपर्युक्त सभी सड़कों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिलने पर ऐनुल हक अंसारी, शेख सालमगीर, फिरोज आलम, मुखिया सत्येंद्र यादव, गोविंद महतो, लालू मियां संजय पटेल, गणेश साह, रामाकांत प्रसाद मनोज कुमार आदि ने मंत्री श्री अहमद को साधुवाद दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें