ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेतियाजिप की दुकानें किराये पर लगाने का खुलासा

जिप की दुकानें किराये पर लगाने का खुलासा

शहर में जगह जगह बनी जिला परिषद की दुकानें की अनुबंध रद्द हो सकती है। अनुबंधधारी अनुबंध शर्तो का उल्लंघन किया है। मोटी रकम लेकर लगभग सभी अनुबंधारियों ने अपनी अपनी दुकान किसी अन्य से बेच दिया है तथा कई...

जिप की दुकानें किराये पर लगाने का खुलासा
हिन्दुस्तान टीम,बेतियाWed, 16 Oct 2019 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में जगह जगह बनी जिला परिषद की दुकानें की अनुबंध रद्द हो सकती है। अनुबंधधारी अनुबंध शर्तो का उल्लंघन किया है। मोटी रकम लेकर लगभग सभी अनुबंधारियों ने अपनी अपनी दुकान किसी अन्य से बेच दिया है तथा कई मोटी रकम पर किराये पर दे रखा है। कई ने दुकान के स्ट्रक्चर में भी छेड़छाड़ किया है। डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे स्पष्ट रुप से कहा है कि हरिवाटिका चौक से मुहर्रम चौक तक नाले व सड़क की भूमि को अतिक्रमण कर निर्मित दुकान व संस्थानों का अब तक कराये गए जांच से मामला सामने आया है। जिला परिषद के द्वारा दुकान का एग्रीमेंट तो किया गया, किन्तु वर्तमान में कोई भी अनुबंधधारी दुकान का संचालन नहीं कर रहे है। दुकानों की बिक्री या या उसे किराये पर लगाकर मोटी रकम वसूली जा रही है। दोनों ही स्वरूप में अनुबंध के शर्तों का उल्लघंन किया गया है। उच्च न्यायालय के आदेश व अनुबंध के शर्त का भी उल्लंघन किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें