ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेतियाआठ अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आठ अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने विशेष अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी की आठ बाइक और चार देशी लोडेड कट्टा भी बरामद किया गया। पुलिस उपाधीक्षक पंकज रावत...

आठ अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,बेतियाWed, 16 Oct 2019 05:14 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस ने विशेष अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी की आठ बाइक और चार देशी लोडेड कट्टा भी बरामद किया गया। पुलिस उपाधीक्षक पंकज रावत ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेसवात्र्ता के दौरान बताया कि पर्व-त्योहारों को देखते हुए ऐसा अभियान चलाई जा रहा है और इसमें सफलता भी मिल रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शहर के रमना मैदान में कई वाहन चोर गिरोह घुम रहे हैं। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 2 देशी लोडेड कट्टा तथा 2 मोटर साईिकल भी बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में सिरिसिया थाना क्षेत्र के गरभुआ निवासी महेन्द्र साह तथा राजेन्द्र साह है। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि शहर में रोजाना 12-15 बाइकों को चोरी करते हैं। जिनका इस्तेमाल गरभुआ में शराब ढोने के काम आता है। इनकी निशानदेही पर टीम ने सिरिसिया थाना क्षेत्र के गरभुआ में छापेमारी की गई जहां से चोरी के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मनुआपुल थाना क्षेत्र के दुसैया गांव में अपराधियों द्वारा हथियार का कारोबार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने एकाएक धावा बोला जहां से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में सिरिसिया थाना क्षेत्र के चरगाहां निवासी रोहित पटेल, योगापट्टी थाना खेत्र के देवधारवा निवासी मुन्ना पाण्डेय, सिरिसिया के गरभुआ निवासी कर्ण कुमार तथा शिवसागर साह है। वहीं दुसैया टोला के संतोष पटेल जटा शंकर पटेल शामिल है। सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पर्व त्योहारों को देखते हुए अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगाकार चलाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें