ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेतियासफाई व्यवस्था में कथित धांधली के विरोध में सड़क पर उतरे डेढ़ दर्जन नगर पार्षद

सफाई व्यवस्था में कथित धांधली के विरोध में सड़क पर उतरे डेढ़ दर्जन नगर पार्षद

बेतिया नगर परिषद की सफाई व्यवस्था में कथित धांधली के विरोध शनिवार को करीब डेढ़ दर्जन नगर पार्षद, पति, पुत्र खुद से सफाई करने नजरबाग पार्क व लाल बाजार क्षेत्र (वार्ड 20) में सड़क पर उतरे। इनके साथ 3, 4,...

सफाई व्यवस्था में कथित धांधली के विरोध में सड़क पर उतरे डेढ़ दर्जन नगर पार्षद
हिन्दुस्तान टीम,बेतियाSat, 17 Aug 2019 02:43 PM
ऐप पर पढ़ें

बेतिया नगर परिषद की सफाई व्यवस्था में कथित धांधली के विरोध शनिवार को करीब डेढ़ दर्जन नगर पार्षद, पति, पुत्र खुद से सफाई करने नजरबाग पार्क व लाल बाजार क्षेत्र (वार्ड 20) में सड़क पर उतरे। इनके साथ 3, 4, 11 व अन्य वार्डों से बुलाए गए सफाईकर्मी व ट्रैक्टर व सफाई संसाधन भी थे। ये लोग सफाई निरीक्षक जुलुम साह व नप के ईओ के विरोध में रुक रुक कर नारेबाजी करते रहे। आंदोलित पार्षदों में सशक्त समिति सदस्य छोटे सिंह उर्फ संजय सिंह, रमाकांत महतो, दीपेंद्र कुमार,मो. हसनैन, पूर्व उप सभापति आनन्द सिंह, रिंकी गुप्ता, जाहिदा खातुन के पुत्र मो. एनाम, विजय रंजन ठाकुर समेत अन्य दर्जनभर लोग शामिल रहे। प्रतिपक्षी पार्षद व परिजनों के विरोध प्रदर्शन के बाद बेतिया नगर परिषद उप सभापति कयूम अंसारी व सभापति गरिमा सिकारिया के पति व शहर के नामचीन व्यवसायी रोहित सिकारिया के नेतृत्व डेढ़ दर्जन से अधिक नगर पार्षद व परिजनों ने 12 पार्षदों पर अड़ंगेबाजी का आरोप लगा विरोध मार्च निकाला। इस दौरान लाउड स्पीकर से करोड़ो के सफाई संसाधन ख़रीदगी में अपना एनओसी नहीं देने वाले 12 पार्षदों के विरोध में नारेबाजी की। इस विरोध प्रदर्शन में आधे दर्जन पार्षद व उनके परिजन दोनों खेमों के आंदोलन में शामिल रहे। पूर्व उप सभापति जाहिदा खातुन के परिवार की फुट इस दौरान सामने आई। प्रतिपक्ष के साथ बड़े व सत्तापक्ष के साथ उनके छोटे पुत्र सक्रिय नजर आए। वही पूर्व उप सभापति आनन्द सिंह, शसक्त समिति सदस्य शहनाज खातुन के पति मो. हसनैन, पार्षद प्रभा पांडेय के पुत्र अभिषेक पांडेय आदि दोनों विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें