ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेतियापानी से एमजेके का खेल मैदान बना तालाब

पानी से एमजेके का खेल मैदान बना तालाब

बेतिया के एमजेके कॉलेज में पहले से ही एक पोखर बना हुआ है। लेकिन, वर्षा के दिनों में महाविद्यालय परिसर में दो- तीन पोखर बन जाते हैं। विगत एक सप्ताह में हुई रुक-रुक कर बारिश से महाविद्यालय परिसर पूरी...

पानी से एमजेके का खेल मैदान बना तालाब
हिन्दुस्तान टीम,बेतियाWed, 02 Oct 2019 05:33 PM
ऐप पर पढ़ें

बेतिया के एमजेके कॉलेज में पहले से ही एक पोखर बना हुआ है। लेकिन, वर्षा के दिनों में महाविद्यालय परिसर में दो- तीन पोखर बन जाते हैं। विगत एक सप्ताह में हुई रुक-रुक कर बारिश से महाविद्यालय परिसर पूरी तरह से जल से भर गया है। कॉलेज के प्रशासनिक भवन से परीक्षा हॉल तक के मैदान में जल जमाव इतना है कि किसी भी प्रकार का खेल इत्यादी नहीं हो सकता है। इसके उलट पानी लागने से आस-पास के बच्चे इस पानी से नहाने का कार्य सुबह शाम कर रहे हैं। वहीं कॉलेज कैंपस से पानी निकलने का रास्ता नहीं होने के कारण कई-कई दिनों तक कॉलेज कैंपस में पानी लगा ही रहता है। जिस जलजमाव से डेंगू आदि की खतरे बढ़ गए हैं। कॉलेज में जहां भी खाली स्थान है वहां पानी इक्कठा हो जा रहा है। जिससे डेंगू मच्छर पनपने की आशंका कॉलेज के प्रध्यापाकों द्वारा व्यक्त की जा रही है। कॉलेज के प्रध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ. एसके शुक्ला ने बताया कि साफ पानी अगर ज्यादा दिन इक्ठ्ठा रहता है तो डेंगू मच्छर फैलने की आशंका बढ़ जाती है। वहीं इस बाबत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरिनारायण ठाकुर ने बताया कि कॉलेज परिसर में मिट्टी भरवाने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया था। राज्य प्रशासन को भी पत्र भेजा गया है। कॉलेज के पास संसाधनों की कमी होने के कारण मिट्टी भरवाना मुश्किल हो जाता है। लगातार बारिश से पानी जमा हो जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें