ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेतियालापरवाही में फंसे सीडीपीओ कार्यालय लिपिक

लापरवाही में फंसे सीडीपीओ कार्यालय लिपिक

चयनमुक्त हुयी आंगनबाड़ी सेविका का दो माह तक उपस्थिति दिखाकर मानदेय भुगतान करने के मामले में रामनगर सीडीपीओ कार्यालय के लिपिक विजय पासवान फंस गये है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सकती है। इस मामले...

लापरवाही में फंसे सीडीपीओ कार्यालय लिपिक
हिन्दुस्तान टीम,बेतियाWed, 11 Sep 2019 05:46 PM
ऐप पर पढ़ें

चयनमुक्त हुयी आंगनबाड़ी सेविका का दो माह तक उपस्थिति दिखाकर मानदेय भुगतान करने के मामले में रामनगर सीडीपीओ कार्यालय के लिपिक विजय पासवान फंस गये है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सकती है। इस मामले में बगहा एसडीएम विजय प्रकाश मीणा ने डीएम को पत्र लिखकर दोषी लिपिक पर कार्रवाई करने का प्रतिवेदन दिया है। प्रतिवेदन में बगहा एसडीएम ने बताया है कि रामनगर आइसीडीएस परियोजना क्षेत्र में स्थित आंगनबाडी केंद्र संख्या-198 की सेविका अन्नु देवी को अनियमितता बरतने के मामले में चयनमुक्त कर दिया गया था। लेकिन चयनमुक्ति के दो माह बाद भी रामनगर परियोजना के डाटा ऑपरेटर ने चयनमुक्त सेविका अन्नु कुमारी का उपस्थित दिखाकर दो माह तक मानेदय का भुगतान करता रहा। जबकि नवनियुक्त सेविका चांदमुनी देवी को 11 सितंबर 2018 को योगदान के लिए दस हजार रुपया की डिमांड की गयी थी। अवैध उगाही की नियत से ही नयी सेविका का उपस्थिति नही बनाकर चयनमुक्त सेविका का ही दो माह तक उपस्थिति दिखाकर मानदेय का भुगतान कर दिया गया। हालांकि जब यह मामला उजागर हुआ तो सीडीपीओ कार्यालय ने मामले में लिपापोती का प्रयास किया। इसके लिए लिपिकीय भुल कह कर मामला को रफा दफा कर दिया। तब तक इसकी भनक डीएम को लग गयी। डीएम के आदेश पर बगहा एसडीएम ने मामले की जांच की। जिसमें रामनगर सीडीपीओ कार्यालय के लिपिक को दोषी मानते हुए कार्रवाई करने के लिए डीएम को प्रतिवेदन भेजा। एसडीएम ने यह माना है कि चयनमुक्त की गई सेविका की उपस्थिति अपलोड करना लिपिकीए भूल नहीं है बल्कि नयी सेविका से योगदान के एवज में उगाही करने की नीयत से ऐसा किया गया है। क्योंकि अगर नयी सेविका का अगर योगदान हो गया था तो चयनमुक्त सेविका की उपस्थिति अपलोड कैसे कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें