ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेतियाशिक्षक रोस्टर के लिए अभ्यर्थी लगा रहे चक्कर

शिक्षक रोस्टर के लिए अभ्यर्थी लगा रहे चक्कर

शिक्षक बहाली को लेकर अभ्यर्थियों की गणेश परिक्रमा जारी है। शिक्षा विभाग से लेकर जिला परिषद तक का चक्कर अभ्यर्थी लगा रहे हैं। अभ्यर्थी सुजीत द्विवेदी ने बताया कि रोस्टर का प्रकाशन 13 सितंबर को ही करना...

शिक्षक रोस्टर के लिए अभ्यर्थी लगा रहे चक्कर
हिन्दुस्तान टीम,बेतियाFri, 20 Sep 2019 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षक बहाली को लेकर अभ्यर्थियों की गणेश परिक्रमा जारी है। शिक्षा विभाग से लेकर जिला परिषद तक का चक्कर अभ्यर्थी लगा रहे हैं। अभ्यर्थी सुजीत द्विवेदी ने बताया कि रोस्टर का प्रकाशन 13 सितंबर को ही करना था। टीईटी उत्तीर्ण विद्यार्थी डीईओ ऑफिस चक्कर लगाते रहे। इसके बाद वे डीएम ऑफिस तक पहुंचे लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि जब हम लोग बेतिया, रामनगर और चनपटिया प्रखंड में आवेदन देने गए तो वहां हम लोगों को सूचना मिला कि हम लोगों के पास कोई सूचना नहीं है ।रोस्टर नहीं है ,हम लोग आवेदन किस प्रकार ले सकते हैं। उनका कहना है कि इतने दिन पहले से आवेदन लेने के लिए दिनांक निर्धारित किया गया उसके बावजूद भी टालमटोल किया जा रहा है। इससे अभ्यर्थी यहां वहां के चक्कर लगा रहे हैं, भागदौड़ कर रहे हैं, भटक रहे हैं। कुछ जिला का रोस्टर आ भी गया है। लेकिन अभी तक यहां कोई अता-पता नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें