ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेतियाअर्द्धसैनिक बल संभालेंगे कानून व्यवस्था का जिम्मा

अर्द्धसैनिक बल संभालेंगे कानून व्यवस्था का जिम्मा

लोकसभा चुनाव की मतगणना में कानून व्यवस्था बनाए रखने पर प्रशासन सख्त हो गया है। एसडीएम विद्यानाथ पासवान ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्र व चौक चौराहों दो दर्जन मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। इनके...

अर्द्धसैनिक बल संभालेंगे कानून व्यवस्था का जिम्मा
हिन्दुस्तान टीम,बेतियाThu, 23 May 2019 04:39 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव की मतगणना में कानून व्यवस्था बनाए रखने पर प्रशासन सख्त हो गया है। एसडीएम विद्यानाथ पासवान ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्र व चौक चौराहों दो दर्जन मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। इनके व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल जवानों के जिम्मे शहर में कानून व्यवस्था बनाएं रखने की जिम्मेदारी सौपी गई है। एसडीएम ने कहा कि शहर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा का आदेश लागू है। जिसके तहज शहर में शोर शराबा करने तथा हुजूम बना कर चलने पर पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। बाजार समिति परिसर के मतगणना केन्द्र पर वाहन से पहुुंचने पर पाबंदी रहेगी। वहीं बिना पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावे पूरे शहर में भ्रमणशील पुलिस दल की भी तैनाती की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें