90%अनुदान पर किसानों को लाभ
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत ड्रीप सिंचाई पद्धति पर 90 फीसदी व ्प्रिरंकलर सिंचाई पद्धति पर 75 प्रतिशत अनुदान सभी श्रेणी के किसानों को मिलेगा। जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि...
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत ड्रीप सिंचाई पद्धति पर 90 फीसदी व ्प्रिरंकलर सिंचाई पद्धति पर 75 प्रतिशत अनुदान सभी श्रेणी के किसानों को मिलेगा। जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि ड्रीप सिंचाई से 60 फीसदी जल की बचत होगी।
25 से 30 फीसदी ज्यादा उत्पादन होगा। इससे उर्वरक की खपत में कमी के साथ-साथ खेती के लागत में कमी आएगी। सहायक उद्यान निदेशक अजीत शरण ने बताया कि अनुदान की राशि घटाकर शेष राशि भुगतान कर यंत्र खरीद सकते हैं। इसके लिए सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क किया जा सकता है। इसके लिए किसानों को कृषि विभाग की बेवसाइट के डीबीटी पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। प्रति एकड़ ड्रिप सिंचाई पर 52151रुपये, मिनी ्प्रिरंकलर पर 42810 रुपये, पोर्टेबुल स्प्रिरंकलर पर 8524 रुपये से 11907 रुपये का अनुदान मिलेगा।
14 से चीनी मिलों में होगा प्रशिक्षण:- बेतिया। सहायक निदेशक उद्यान अजीत शरण ने बताया कि जिले में 8 हजार हेक्टेयर में ड्रिप सिंचाई व स्प्रिरंकलर लगाने की योजना है।
इसके लिए 14 अक्टूबर से जिले के चीनी मिलों में किसानों से आवेदन लिए जाएंगे। साथ ही प्रशिक्षण दी जाएगी। हरिनगर शुगर मिल में 15 अक्टूबर , बगहा शुगर मिल में 16 अक्टूबर, लौरिया में 17 अक्टूबर व मझौलिया शुगर मिल में 18 अक्टूबर को प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। सभी शुगर मिलों के लिए लक्ष्य की निर्धारित कर दी गयी है।
शुगर मिल लक्ष्य (हेक्टेयर में)
हरिनगर 3 हजार
नरकटियागंज 2 हजार
बगहा 15 सौ
लौरिया 500
मझौलिया 1 हजार
ड्रिप सिंचाई से किसानों को 60 फीसदी पानी की बचत होगी। इसके साथ-साथ 25 से 30 फीसदी तक फसल का ज्यादा उत्पादन होगा। इससे उर्वरक की खपत में भी कमी आएगी।
विजय कुमार प्रकाश , जिला कृषि पदाधिकारी, प. चम्पारण।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।