Crime News: धड़ फेंक गया और युवक का सिर क्यों साथ ले गया हत्यारा, बिहार में सिरकटी लाश से हड़कंप
Crime News: घटनास्थल पर मौजूद सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण राम ने बताया कि आशंका है कि हत्या कर बदमाश युवक की सिर को साथ ले गया है। लाश की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Crime News: बिहार में सड़क पर सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। गुरूवार की सुबह अररिया जिले में फारबिसगंज हाईवे स्थित बरार ढाबा से आगे एनएच किनारे एक 20 वर्षीय युवक की सिरकटी लाश मिली है। पुलिस को आशंका है कि साक्ष्य को छिपाने के लिए बदमाश युवक का सिर अपने साथ लेकर चले गए या दूसरी जगह फेंका दिया है। सूचना पर पहुंची फारबिसगंज पुलिस सिरकटी लाश को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त में जुट गई है। घटनास्थल पर मौजूद सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण राम ने बताया कि आशंका है कि हत्या कर बदमाश युवक की सिर को साथ ले गया है। लाश की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
इधर भीषण बारिश के बावजूद सिर कटा लाश की सूचना पूरे इलाके में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। इसके बाद ग्रामीण इलाकों से लोगों का आना-जाना बदस्तूर जारी है। हालांकि समाचार मिलने तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है और जितनी मुंह उतनी बातें कहीं जा रही है । बताया जा रहा है कि हत्यारा आक्रोशित होकर युवक की हत्या कर गर्दन से सिर काटकर अपने साथ ले गया तो वहीं कुछ लोग पहचान को छुपाने की मंशा से सिर काटकर साथ ले जाने की बात कह रहे हैं।
इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि बरार ढाबा से आगे फोरलेन किनारे मिले सिर कटी लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। एफएसएल की टीम को बुलाई गई है । पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुट गई है तथा विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है।