मीडिया रिपोर्ट तक ही सीमित है सरकारी योजनाएं
सलौना में भाकपा का 23वां शाखा सम्मेल, सुमित चौधरी बने नए शाखा मंत्री... उद्घाटन विधायक सूर्यकांत पासवान ने किया। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ केवल मीडिया रिपोर्ट त

बखरी। निज संवाददाता सलौना में भाकपा का 23वां शाखा सम्मेल मंगलवार की संध्या जनता पुस्तकालय के समीप मनाया गया। सम्मेलन में सर्वसम्मति से युवा कार्यकर्ता सुमित चौधरी को नया शाखा मंत्री चुना गया। सम्मेलन का उद्घाटन विधायक सूर्यकांत पासवान ने किया। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ केवल मीडिया रिपोर्ट तक सीमित रह गया है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। आम लोगों को बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी भाजपा की गोद में बैठकर दलितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जबकि तेजस्वी यादव उपेक्षित वर्गों के लिए आशा की किरण बनकर उभरे हैं।
सम्मेलन में भाकपा के सहायक अंचल सचिव जितेंद्र जीतू ने कहा कि पार्टी ने पूर्व में लंबे संघर्ष और बलिदान देकर इस क्षेत्र के हजारों गरीब परिवारों को अधिशेष भूमि दिलाने का कार्य किया। पूर्व शाखा मंत्री अनिल चौधरी ने सम्मेलन में कार्य रिपोर्ट पेश की, जिस पर विस्तार से बहस हुई। वक्ताओं में सिकंदर खान, मोहम्मद शकूर, राजकुमार पासवान, उमेश शर्मा, पवन चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पार्टी का जनाधार बढ़ाने और आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए मुहल्ला स्तर पर संगठित प्रयास करने पर जोर दिया। सम्मेलन की अध्यक्षता सेवानिवृत्त व्याख्याता मोहम्मद फकरुद्दीन एवं वरिष्ठ नेता रामसेवक महतो ने की। इस दौरान 26 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें मो. आज़ाद, राम उदय महतो, शंकर महतो, आरजू खान, रघुनंदन महतो, विष्णु पंडित, शमशुल अंसारी सहित अन्य शामिल हैं। समापन भाषण में अंचल मंत्री शिव सहनी ने कहा कि सलौना शाखा ने सबसे कम उम्र के युवा को शाखा मंत्री बनाकर एक नई मिसाल पेश की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।