हक के लिए क्रांतिकारी विचारों से लैस होकर करना पड़ेगा संघर्ष: अभिनव
दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना व स्थानीय युवाओं को रोजगार की गारंटी के लिए संगठन संघर्षरत

मंसूरचक, निज संवाददाता। नौजवानों को अपने हक के लिए क्रांतिकारी विचारों से लैस होकर एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा। तभी बेहतर भविष्य का निर्माण संभव हो सकेगा। एआईवाईएफ भगत सिंह सरीखे अमर क्रांतिकारियों के विचारों आदर्शों पर चलने वाला नौजवानों का हितैषी इकलौता संगठन है। उपर्युक्त बातें गोविंदपुर कोठी पंचायत भवन के सभागार में ऑल इण्डिया यूथ फेडरेशन मंसूरचक के सातवें अंचल सम्मेलन में जिला संयोजक सह प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव कुमार अकेला ने कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बेगूसराय के युवाओं के साथ धोखा किया गया है। दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना एवं बेगूसराय के कारखानों में स्थानीय युवाओं को रोजगार की गारंटी को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है। लेकिन सरकार द्वारा उसे नजरअंदाज कर दिया जाता रहा है। उलाव हवाई अड्डा उच्च क्षमता का होने के बावजूद नियमित उड़ान शुरू करने की घोषणा नहीं करना छलावा है। पूर्व नौजवान नेता अनिल कुमार अंजान ने कहा कि मोदी सरकार के युवा विरोधी नीतियों के कारण आज देश के युवा रोजी रोटी के लिए सड़कों पर खाक छान रहे हैं। उसने युवाओं से हर वर्ष 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था। संगठन के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामनरेश महतो कहा कि प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, मंसूरचक में डिग्री कॉलेज की स्थापना सहित नौजवानों से जुड़ी समस्याओं के खिलाफ संगठन को मजबूती के साथ खड़ा होने की जरूरत है। सम्मेलन में सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय अंचल कमेटी गठित की गई। अध्यक्ष शशिकांत झा, सचिव राजवंशी कुमार, उपाध्यक्ष हरि कुमार, सह सचिव अंकित कुमार एवं राकेश कुमार चुने गये। अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्षमंडली हरि कुमार, शशिकांत एवं राजवंशी कुमार ने की। जिला सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रतिनिधियों का चयन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन लाल बाबू महतो ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।