आवेदन करने जुट रही महिलाओं की भीड़
खोदावंदपुर में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं की भीड़ आवेदन जमा करने के लिए जुट रही है। परियोजना समन्वयक मनोज कुमार कर्ण ने बताया कि महिलाओं को 10 हजार रुपए की आर्थिक...

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आवेदन जमा कराने के लिए जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं की भीड़ जुट रही है। यह आवेदन जीविका समूह के द्वारा जमा करवाया जा रहा है। इस संदर्भ में जीविका के परियोजना समन्वयक मनोज कुमार कर्ण ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। महिलाओं द्वारा आवेदन जमा कराने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि इच्छुक सभी महिलाओं के आवेदन जमा कराने तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी। परियोजना समन्वयक ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं से प्राप्त सभी आवेदनों को निष्पादन के लिए इसे ऑन लाइन के माध्यम से सम्बन्धित वरीय अधिकारी को भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




