नल जल योजना की पाइप क्षतिग्रस्त
खोदावंदपुर के बाड़ा पंचायत के वार्ड नं 1 में नल जल योजना का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को पानी की आपूर्ति में परेशानी हो रही है। पाइप के रिसाव के कारण सड़क पर जल जमाव हो गया है।...

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बाड़ा पंचायत के वार्ड नं 1 में नल जल योजना का पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने से मुहल्ला वासियों को परेशानी होती है। इस मुहल्ला के लोगों ने बताया कि कई वर्ष पहले इस वार्ड में मुख्यमंत्री नल जल योजना की पाइप बिछाई गईं थी। परन्तु सड़क पर गाड़ियों के आवगमन के क्रम में यह पाइप कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे पानी का रिसाव होता है। घर घर सही रूप से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाती। वहीं पानी के रिसाव से सड़क पर जल जमाव भी हो जाता है। लोगों को आने जाने में परेशानी होती है।
लोगों ने मुख्यमंत्री नल जल योजना के क्षतिग्रस्त पाइप को दुरुस्त करवाने की मांग की है। पंचायत की मुखिया बेबी देवी एवं पूर्व मुखिया टिंकू राय ने बताया कि बाड़ा पंचायत में भारत नींर निर्मल परियोजना से सभी 13 वार्डो में पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। पानी टावर से घर घर पाइप बिछाने के कार्य में मनमानी की गई। सही तरीके से पाइप कनेक्शन नहीं किया गया। इसकी शिकायत विभाग के उच्चाधिकारी से की गईं। परन्तु इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




