Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsWater Supply Disruption in Gadhpura Motor Breakdown Affects Residents

गढ़पुरा: मोटर खराब होने से जलापूर्ति ठप

गढ़पुरा पंचायत के वार्ड 16 में नल जल योजना का मोटर एक सप्ताह से खराब है, जिससे जलापूर्ति ठप हो गई है। लोग पानी के लिए परेशान हैं और उपभोक्ताओं का कहना है कि संवेदक को सूचना दी गई है लेकिन अभी तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 14 Aug 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
गढ़पुरा: मोटर खराब होने से जलापूर्ति ठप

गढ़पुरा, एक संवाददाता। गढ़पुरा पंचायत के वार्ड संख्या 16 स्थित नल जल योजना का मोटर करीब एक सप्ताह से खराब पड़ा है। इस कारण जलापूर्ति ठप होने से लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि नल जल के इस प्लांट के संवेदक को सूचना दी गई है लेकिन अभी तक इसे ठीक नहीं किया गया है। जबकि, अब लोग नल जल के पानी का उपयोग पीने, स्नान करने तथा अन्य कार्य में कर रहे हैं। इस पर निर्भरता से चापाकल रहने के बावजूद वह बेकार पड़ा है। 70 वर्षीय इन्द्र कांत झा ने बताया कि नल जल योजना का ही पानी पीते हैं।

आठ दिन से जलापूर्ति ठप होने से पीने के लिए पानी दूसरे वार्ड से लाना पड़ रहा है। स्नान करने में दिक्कत हो रही है। इस संबंध में केयर टेकर अरविंद झा ने बताया कि मोटर जल गया है। इसके बारे में सूचना दिए जाने के बाद संवेदक चार दिन पहले आकर देखा है लेकिन अब तक इसे ठीक करने या मोटर बदलने कोई नहीं आया है।