ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायबरौनी दीनदयाल रोड में जलजमाव से बढ़ी परेशानी

बरौनी दीनदयाल रोड में जलजमाव से बढ़ी परेशानी

लीड पेज 5...थ ही, स्थानीय लोगों व दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि...

बरौनी दीनदयाल रोड में जलजमाव से बढ़ी परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSat, 18 Sep 2021 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बरौनी। निज संवाददाता

फुलवड़िया पंचायत-दो व शोकहारा पंचायत-एक के बीच स्थित दीनदयाल रोड में पिछले कई महीनों से नाले व वर्षा का पानी सड़क पर जमा रहने से सड़क झील में तब्दील हो गई है। इस कारण इस रास्ते से राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। साथ ही, स्थानीय लोगों व दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दीनदयाल रोड में पिछले कई महीनों से जलजमाव की स्थिति बनी है। नतीजतन उक्त बाजार में खरीदारों के नहीं आने से दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। जलजमाव के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि डेढ़-दो वर्ष पूर्व स्थानीय गड्ढे की सफाई लाखों रुपये की योजना से कराई गई थी। उक्त गड्ढा फिर पूरी तरह से फिर से भर जाने के कारण पुनः दीनदयाल रोड में नाले व वर्षा के पानी के जमा होने से नारकीय स्थिति बन गयी है। जलजमाव के कारण पानी पूरी तरह से सड़ कर काला पड़ गया है। अब पानी से बदबू भी निकल रही है। साथ ही, संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर भी अब लोगों को सताने लगा है। तीन-चार दिनों से हो रही बारिश से दीनदयाल रोड में नारकीय स्थिति बनी है। साथ ही, सीमावर्ती दोनों पंचायतों के कई मोहल्लों में भी जलजमाव बना है। विदित हो कि दीनदयाल रोड में मंदिर, मस्जिद व सत्संग भवन जैसे धार्मिक स्थल के साथ कई महत्वपूर्ण संस्थान-प्रतिष्ठान भी हैं। ऐसी स्थिति में उक्त सड़क से प्रतिदिन 24 घंटे लोगों का आना-जाना लगा रहता है। फिलहाल उक्त सड़क से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल बना है। लोगों ने जिला प्रशासन से इस मामले में अविलंब पहल करने की मांग की है ताकि लोगों को जलजमाव के संकट से स्थायी रूप से निजात मिल सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें