Voting for Dairy Producer Cooperative Societies in Bhagwanpur 7 Candidates for President and 45 for Executive Members अध्यक्ष पद पर कुल सात अभ्यर्थियों ने किया नामांकन, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsVoting for Dairy Producer Cooperative Societies in Bhagwanpur 7 Candidates for President and 45 for Executive Members

अध्यक्ष पद पर कुल सात अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

भगवानपुर में 8 जनवरी को होने वाले दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि तक 7 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए और 45 ने कार्यकारिणी सदस्यों के लिए नामांकन किया। नामांकन पत्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 26 Dec 2024 08:16 PM
share Share
Follow Us on
अध्यक्ष पद पर कुल सात अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

भगवानपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के 6 दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के लिए 8 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन के अंतिम तिथि तक गुरुवार को प्रखंड कार्यालय अध्यक्ष पद पर कुल 7 और कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 45 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया।प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पर डोहटा महिला समिति में रूबीता देवी, मानोपुर में शुभेष चौधरी, विनय कुमार, चेरिया समिति से मणिकांत भूषण, मल्हीपुर से विनोद राय, संजात से विद्यानंद झा और अकहा से दशरथ महतो ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 28 दिसम्बर तक नामांकन पत्र की संविक्षा की जाएगी। 30 दिसम्बर तक नामांकन वापस लिया जाएगा। जरूरत हुई तो 8 जनवरी को मतदान और मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी। नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में गहमागहमी बनी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।