ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायचुनावकर्मियों के लिए डाक मत पत्र से मतदान की तिथि निर्धारित, 24-30 तक मतदान

चुनावकर्मियों के लिए डाक मत पत्र से मतदान की तिथि निर्धारित, 24-30 तक मतदान

चन ड्यूटी पर तैनात वैसे कर्मी जो निर्वाचन ड्यूटी के कारण तीन नवंबर को मत नहीं डाल सकेंगे, उन्हें डाक मत पत्र से मतदान के लिए मतदान की तिथि निर्धारित कर दी गयी है। चुनाव 24 से 30 अक्टूबर तक होंगे। सात...

चुनावकर्मियों के लिए डाक मत पत्र से मतदान की तिथि निर्धारित, 24-30 तक मतदान
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 22 Oct 2020 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बेगूसराय। निज प्रतिनिधि

विधानसभा चुनाव के तहत निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात वैसे कर्मी जो निर्वाचन ड्यूटी के कारण तीन नवंबर को मत नहीं डाल सकेंगे, उन्हें डाक मत पत्र से मतदान के लिए मतदान की तिथि निर्धारित कर दी गयी है। चुनाव 24 से 30 अक्टूबर तक होंगे। सात मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होंगे। 20 अक्टूबर को जिला निर्वाची अधिकारी कार्यालय से निर्गत पत्र के अनुसार पीबी फैसिलेटेशन केंद्र पर बीपी प्लस टू, एमआरजेडी,, एसके महिला, ओमर बालिक उच्च विद्यालय में निर्वाचन में ड्यूटी पर तैनात होने वाले प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदाता व अन्य सरकारी कर्मी बीपी प्लस टू मतदान केंद्र पर 24-27 अक्टूबर तक मतदान करेंगे। 29 अक्टूबर को चालक, क्लीनर, व हेल्पर मतदाता वाहन कोषांग आईटीआई मैदान परिसर मतदान केंद्र पर वोट करेंगे। जबकि 30 अक्टूबर को गृह रक्षावाहिनी कार्यालय परिसर पुरानी जेल मतदान केंद्र पर गृह रक्षकों व जिला बल के मतदाता मतदान करेंगे। तीनों केंद्रों पर सहायक निर्वाची अधिकारी व कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें